विविध
*■क्षेत्र में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कामकाज प्रभावित■*
*●देवकर:-* देवकर-अंचल में कल दिनभर की अनवरत बारिश से जनजीवन प्रभावित होने के साथ रोजमर्रा के कामकाज ठप्प रहे। बरसात की लगातार आमद ने आमलोगों को रिहायशी घरो तक बांधे रखा। हालात यह रहा कि नगर देवकर सहित क्षेत्र के कारोबार, किसानी कार्य, मजदूरी कार्य, रोजमर्रा के कार्य व यातायात व्यवस्था ठप्प रहे तो व सरकारी दफ्तरों से लेकर स्कुलो तक कर्मचारियों व अफसर के प्रभावित होने से कार्यालय के दैनिक कामकाजों में काफी असर पड़ा। जबकि त्यौहारी सीजन में गुलजार रहा बाजार में भी लगातार वर्षा के कारण रौनकता गायब रही। ज्यादातर व्यवसाय पर बरसात की मार हावी रही। अधिकांश दुकाने-प्रतिष्ठाने वर्षा के कारण बन्द रहा। वही ग्रामीण इलाकों में भी बरसात का व्यापक असर दिखाई पड़ा जिसमे आमलोगों के दिनचर्या पर काफी प्रभाव पड़ा।