*■स्वतन्त्रता दिवस पर बेमेतरा में संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे के हाथों देवकर तहसीलदार विनोद बंजारे हुए सम्मानित, विभागीय कार्यों में दक्षतापूर्ण निर्वहन पर मिला प्रशस्ति पत्र, देवकर हल्क पटवारी मेघराज वर्मा को भी उत्कृष्ट योगदान पर मिला सम्मान■*
*बेमेतरा/देवकर:-* ज़िला मुख्यालय बेमेतरा शहर में आजादी के 76वें वर्षगांठ पर जिलेभर के उत्कृष्ट अधिकारियों एवं अफसरों को सम्मानित किया गया। जिसमें देवकर तहसीलदार विनोद बंजारे को अपने विभागीय कार्योके दक्षतापूर्ण निर्वहन पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविन्द्र चौबे के हाथों से प्रशस्ति पत्र देते हुए सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को लेकर शुभकामना दी गयी। साथ ही देवकर हल्क पटवारी मेघराज वर्मा को अपने कार्य क्षेत्र में अविवादित नामांतरण, नक्शा बंटन एवं डिजिटल सत्यापन में बेहतरीन कार्य को देखते हुए प्रशस्ति पत्र का सम्मान प्रदान किया गया। इस सम्मान के बाद नगरवासियों एवं क्षेत्रवासियों द्वारा देवकर तहसीलदार विनोद बंजारे एवं पटवारी मेघराज वर्मा को बधाई व शुभकामनाएं दी गयी तो शुभचिंतकों एवं करीबियों ने उनके उत्कृष्ट योगदान के कारण मिले सम्मान को नगर के लिए गौरवशाली पल बताया।