विविध
*■भिलाई के गुरुदीप सिंह बने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग के प्रदेशाध्यक्ष,शहरवासियों ने दी बधाई■*
*●दुर्ग/भिलाई:-* अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग ने छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष के लिए भिलाई के गुरुदीप सिंह को नियुक्त किया है।फिलहाल इससे पहले नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष गुरुदीप सिंह लगातार एनजीओ व अन्य माध्यम से मानव अधिकार, संरक्षण, जागरूकता व समाजसेवा को लेकर सजग व अग्रसर रहे है। जिसके कारण उनके योगदान से प्रभावित होकर अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण आयोग ने प्रदेश अध्यक्ष बनाकर नयी जिम्मेदारी दी है। भिलाई निवासी गुरुदीप सिंह का आयोग के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर शहरवासियों, करीबियों व परिजनों ने बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।