*1000 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं ने बनाया विशाल संकल्प चक्र*
*(कॉलेज के छात्र-छात्राओं व अधिकारी कर्मचारियों ने वाकथन रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक)*
बेमेतरा:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन और स्वीप नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन के मार्गदर्शन में मतदाता जागरुकता अभियान (स्वीप) जिले भर में चलाया जा रहा है। आज नवागढ़ विकासखण्ड मुख्यालय में वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिक, अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा वाकथन रैली का आयोजन किया गया, जो महाविद्यालय से शुरु होकर सरकारी बालक उच्चतर विद्यालय तक गई। रैली में लगभग 500 लोग शामिल हुए।
इसी प्रकार सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा भी मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई जो शहर के चौक-चौराहों से गुजरते हुए बालक उच्चतर विद्यालय में खत्म हुई। इस विशेष आकर्षक रैली में 1000 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्कूल परिसर में खड़े होकर विशाल ‘‘मोर वोट मोर चिन्हारी, वोट देना हे संगवारी’’ के साथ संकल्प चक्र की आकृति बनाई। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) उमाशंकर बंदे, तहसीलदार के.आर. वासनीक, बीईओ लोकनाथ बांधे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नवागढ़ टी.आर. चौहान सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं आम नागरिक उपस्थित थे।