*उफरा के ग्रामीणों ने सीएम भूपेश बघेल से की मुलाकात, समाज के महाधिवेशन में शामिल होने पर जताया ग्रामीणों ने जताया आभार*
*बेमेतरा/बेरला:-* विगत आठ अप्रैल को डॉ.ओमप्रकाश परगनिहा के नेतृत्व में ग्राम उफरा के सरपंच- रामखिलावान परगनिहा एवं पूर्व सरपंच-अश्वनी वर्मा के साथ 11 सदस्यों के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य भेंट किया। जहाँ प्रतिनिधि मण्डल के अन्य सदस्यों के रूप में ग्राम उफरा से हेमंत वर्मा, भारत वर्मा, बिसौहा वर्मा, खेमलाल मढ़रिया, रवि परगनिहा, देवेंद्र परगनिहा एवं मोनू परगनिहा उपस्थित रहे। इस दौरान मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धमधा राज द्वारा ग्राम उफरा में 5 फरवरी को आयोजित हुए महाधिवेशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम उफ़रा की पावन धरा पर आगमन हुआ था। जहाँ मुख्यमंत्री द्वारा महाधिवेशन के दिन ग्राम उफरा में विभिन्न विकास कार्यों सहित कुर्मी भवन हेतु 20 लाख रूपये एवं जमीन उपलब्ध कराने की घोषणा की गयी थी। इसकी त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु बेमेतरा कलेक्टर को आदेश किया गया ।साथ ही शनिवार को हुए मुलाक़ात के दौरान ग्राम सरपंच- रामखिलावान परगनिहा के मांग पर ग्राम पंचायत उफरा मे आदिवासी समाज भवन निर्माण हेतु 3 लाख रूपये तथा सीमेंटीकृत कार्य हेतु 9 लाख रूपये एवं मनरेगा के अंतर्गत कार्यों की स्वीकृति मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की गई। जिस हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ठेठरी खुर्मी एवं अन्य छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से भरी हुई टोकरी का उपहार एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर ग्राम पंचायत उफरा के रहवासियों द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया ।