विविध

*■थान खम्हरिया में जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर बांटा जा रहा मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री का बधाई संदेश, राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में दी जा रही जानकारी■*

रिपोर्टर-✒️मुदस्सर मोहम्मद

*Durg/बेमेतरा:::–* नगर पंचायत थान खम्हरिया क्षेत्र के सभी 15 वार्डों में प्रदेश के मुख्यमंत्री- भूपेश बघेल एवं कृषि मंत्री-रविंद्र चौबे के बधाई संदेश जिसमें राजीव गांधी भूमिहीन मजदूर किसान न्याय योजना के हितग्राहियों को जिनके खाते में दो हज़ार की राशि डल चुकी है, शेष पांच हजार की राशि आने वाले समय में डाली जाएगी साथ ही आवास योजना में अपना मकान बना चुके लोगों को घर घर जाकर बधाई संदेश व पावती प्रदान की जा रही है। आज दिनांक 01 जुलाई को वार्ड क्रमांक 13 इंदिरा गांधी वार्ड में संदेश व पावती का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष तितली गौरव बिंदल,वार्ड पार्षद घनश्याम गंधर्व, उपाध्यक्ष महेश निषाद,कन्हैया निर्मलकर, लोकनाथ सिन्हा,गणेश मंडावी एल्डरमेन, विधायक प्रतिनिधी अशोक बिंदल सहित नगर के कांग्रेस पदाधिकारी गण व बड़ी संख्या में वार्ड वासी शामिल थे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button