*एबीवीपी का ग्रीष्मकालीन शिविर ग्राम्य अनुभूति*
बेमेतरा:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुर्ग विभाग के विभाग स्तरीय दो दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन बेमेतरा जिला द्वारा वनाच्छादित क्षेत्र ग्राम मोतीमपुर व सूतियापाठ में किया गया। जिसमें दुर्ग, बेमेतरा एवं बालोद तीन जिलों से 168 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। शिविर में मुख्य रूप से अभाविप दुर्ग विभाग संयोजक पलाश घोष, कार्यसमिति सदस्य मनोज वैष्णव, सेवार्थ विद्यार्थी संयोजक दुर्गेश वर्मा, दुर्ग जिला संयोजक प्रवीण यादव, बालोद जिला संयोजक मनीषा राणा उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन के साथ विभिन्न सत्रों एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें योग, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम ट्रैकिंग एवं ग्राम चौपाल लगाकर सर्वेक्षण ग्राम्य जीवन अनुभूति ग्रुप डिस्कशन, कैंप फायर आदि कार्यक्रम शामिल थे। विद्यार्थियों ने गहरी रुचि के साथ भौगोलिक अध्ययन करते हुए 2 किलोमीटर ऊंची सुतियापाठ के पहाड़ों में पैदल चढ़ाई कर हिंगलाज माता के दर्शन किये। इसके पश्चात ग्राम सर्वेक्षण में विद्यार्थियों ने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं एवं उनके लाभ, ग्रामीण विकास, उद्योग, खेती किसानी पर भी चर्चा किए और रिपोर्ट तैयार की।
खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से माध्यम सभी ग्रामवासी शिविर से लगातार जुड़े रहे। इस कार्यक्रम के समापन सत्र में अभाविप छत्तीसगढ़ के प्रांत संगठन मंत्री महेश साकेत उपस्थित रहे। समापन सत्र में विद्यार्थियों ने ग्रीष्मकालीन शिविर का अनुभव साझा किया। इस प्रकार विभाग संयोजक द्वारा शिविर समापन की घोषणा की गई। शिविर के कार्यक्रम प्रमुख एवं बेमेतरा के जिला संयोजक द्वारा कार्यक्रम की तैयारी, व्यवस्था एवं ग्रामवासी द्वारा सहयोग प्राप्त होने पर आभार ज्ञापित किया।
व्यवस्था में मुख्य रूप से अभाविप बेरला इकाई के कार्यकर्ता सैलेंद्र साहू, निखिल गायकवाड, खिलेश साहू, राहुल नेताम, सरस पांडे, तुषार वर्मा, मुकेश भोई, गुलाब साहू आदि उपस्थित रहे।