विविध

*■देवकर के वार्डो में घर-घर जाकर आवास हितग्राहियों से मिल रहे जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी, गरीबो के आवास पर राज्य सरकार के योगदान को मंत्री रविन्द्र चौबे के बधाई सन्देश के माध्यम से आमजनमानस को करा रहे अवगत■*

*■देवकर:-* नगर पंचायत देवकर में कांग्रेस पार्टी के दिशानिर्देश पर बूथ चलो अभियान के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों द्वारा वार्डों में घर-घर जाकर आवास हितग्राहियों से सम्पर्क साध रहे है और इसी बीच राज्य की भूपेश सरकार द्वारा आवास सम्बन्धित योजनाओं में प्रदेश सरकार की भूमिकाओं एवं योगदान को अवगत कराकर आमजनमानस के बीच व्याप्त भ्रान्तियों को दूर कर उचित जानकारी प्रदान की जा रही है।साथ ही क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे द्वारा गरीबों को आवास मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके खुशी, तरक्की-वैभव, सुख-समृद्ध की कामना कर क्षेत्र की आमजनता के सेवा में हर कदम पर शामिल होने की सन्देश को लेकर नगर क्षेत्र के आवास हितग्राहियों को घर घर जाकर पत्र सौंपी जा रही है।जिसमे इस अभियान की नेतृत्व ब्लॉक कोषाध्यक्ष-विनोद कुंजाम, अध्यक्ष प्रतिनिधि-बिहारी, वरिष्ठ कांग्रेसी-ईस्माइल बेग, अमृतलाल गुप्ता, ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष-राधेश्याम ढीमर, पूर्व सांसद प्रतिनिधि- दिनेश साहू, एल्डरमैन-सतीश धीवर, रौशन अग्रवाल एवं अन्य सभी पार्षदगण एवं कांग्रेस पदाधिकारी इस मुहिम में शामिल हो रहे है।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button