*ग्रामीणों ने बेमेतरा विधायक दीपेश साहू से की भेंट मुलाकात, मनियारी में अखण्ड नवधा रामायण सम्मेलन पर किया आमंत्रण*
बेरला:- ब्लॉक बेरला क्षेत्र के ग्राम मनियारी वासियों ने विधानसभा बेमेतरा के नवनिर्वाचित विधायक दीपेश साहू से भेंट मुलाकात कर जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया। वही ग्राम पंचायत मनियारी सरपंच श्यामू साहू सहित ग्रामीण 25 से 30 लोगों की संख्या में विधायक दीपेश साहू को श्रीफल भेंट कर जीत की बधाई दिया गया। इसके साथ ही ग्राम मनियारी में हर वर्ष की भांति नए वर्ष में अखण्ड नवधा रामायण सम्मेलन 06 जनवरी 2024 को शुभारंभ होंगे। जिसमें नवनिर्वाचित विधायक बेमेतरा दिपेश साहू को आमंत्रण करते हुए श्रीफल एवं अखण्ड नवधा रामायण पम्पलेट भेंट किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत मनियारी श्यामू साहू, पवन पटेल, पीलू पटेल, सनत देवांगन, रामकिरित देवांगन, गीतेश्वर साहू, संतोष कुंजाम, रामेश्वर विश्वकर्मा, रविन्द्र भास्कर चौबे, रामसनी चक्रधारी, दुखित यादव, राधे देवांगन, रामनारायण साहू आदि ग्रामवासियों की उपस्थिति रहे।