विविध
*■आबकारी एवं वाणिज्य मंत्री-कवासी लखमा का कबीरधाम जिले में एकदिवसीय प्रवास आज■*
✍🏻मुदस्सर मोहम्मद
*दुर्ग/कवर्धा:-* प्रदेश के वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा 29 जून को कबीरधाम जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कैबिनेट मंत्री लखमा सुबह 08 बजे रायपुर से बिरकोना के लिए प्रस्थान करेंगे। तत्पश्चात 10 बजे से 03 बजे तक ग्राम बिरकोना, कवर्धा, बोड़ला और ग्राम छपरी में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मंत्री लखमा 3.30 बजे छत्तीसगढ़ के खजुराहों भोरमदेव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। शाम 04 बजे भोरमदेव से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।