विविध

*सोमईकला में आनंद बाल मेला का आयोजन*

 

साजा:- विकासखंड साजा के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला सोमईकला में शनिवार को आनंद बाल मेला का आयोजन किया गया। बाल मेला में बच्चों के द्वारा स्व निर्मित सामग्री बेचने के लिए घर से तैयार कर लाया गया। इस शानदार आयोजन में सहभागी बने सोमईकला के पालक गांव के अन्य नागरिक शाला प्रबंधन, समिति सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष की उपस्थिति और बच्चों द्वारा लगाए स्टाल से नास्ता का लुत्फ उठाते हुए बच्चों की लगन और मेहनत की हर तरफ तारीफ करते रहे। स्टाल में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के लगभग 25-30 दूकानों में स्वादिष्ट जायकेदार चटपटे व्यंजन उपलब्ध था। गुपचुप-चाट, ब्रेड-पकोड़ा, चाइनीज-फूड, सोहारी-रोटी, फरा, भजिया, गुलगुल-भजिया, चाय, समोसा, मिर्ची-भजिया, रबड़ी, भेल, पास्ता एवं खस्ता के स्टाल लगाकर सभी कुशल व्यापार करने के हर गुणों को सीखने का प्रयास किया गया। खेल-खेल में बच्चों ने गणित विज्ञान सामाजिक विज्ञान की शिक्षा मज़े-मज़े में सहज ही सीख रहे थे। आनंद बाल मेला में बच्चों के लिए मनोरंजक खेल का भी आयोजन किया गया था। जिसमें हंसी मस्ती और आनंद से भरपूर खेलों में बच्चों ने सहभागिता लिए चलेबी दौड़, बिस्किट, बाइट, पानी बाटल, रस्सी कूद का मजेदार खेलों ने तो हर बच्चों के साथ पालकों को भी रोमांचित कर रहे थे। ग्रामीण से बात करने पर पता चला की इस तरह के आयोजन से बच्चों ने स्वयं से सीखने व्यवसायिक गुणों का विकास होता है। इस आयोजन में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। आनंद बाल मेला में संकुल केंद्र चिल्फी से संकुल समन्वयक जितेन्द्र कुमार बघेल प्राथमिक माध्यमिक शाला चिल्फी के शिक्षकगण उपस्थिति थे। इस तरह के नियमित आयोजन होते रहने से बच्चों और पालकों में शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा सकता है। शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला सोमईकला के प्रधान पाठक कमल शर्मा, पवन कुमार देवांगन, शिक्षक निलेश्वर शर्मा, रामकृष्ण साहू, ज्ञानिक मार्कण्डे, पूर्णिमा मार्कण्डेय, संत कुमार घृतलहरे उक्त दोनों शाला के रसोईयों और सफाई कर्मचारी भी इस शानदार आयोजन में सहभागी बने।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button