*नाली निकासी व सड़क में सालों से गंदे बदबू पानी से लोग परेशान, सरपंच की उदासीनता पर खड़े सवाल*
बेरला/कोदवा:- जनपद पंचायत बेरला के निकतवर्तीय ग्राम पंचायत सलधा के एक मामला सामने आया है। जिसमें मोहल्ले वासी अपनी समस्या व्यक्त किया है। बता दें कि वार्ड 11 कि गली कीचड युक्त होने के कारण लोग बहुत परेशान है। वही नाली निकासी नही होने से गली में पानी सालों से भरे रहते है। मानस भवन चौंक व बजरंग बली का मंदिर से 70 मीटर तक रोजाना गंदे पानी पसरा रहता है। वार्ड वासी गंदे पानी की बदबू से बहुत परेशान है। इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच बेदीन बाई साहू को कई बार अवगत कराया गया। लेकिन आज तक कोई ध्यान नही दिया गया। ग्राम पंचायत सलधा के सरपंच व जनप्रतिनिधि होने के बाद भी ग्राम वासियों की समस्या को नजर अंदाज कर रहे है। सरपंच अपनी जिम्मेदारियों को भूल बैठे है। जिनके खामयाजा वार्ड 11 के लोगो को इस नर्तकीय जीवन जीने को मजबूर है। गंदे पानी भरने से दिनों दिन मच्छर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिनके कारण से गंभीर बीमारियों का सामना व प्रतिदिन बीमारियों का खतरा लगा रहता है। इसके साथ ही सड़क से लगे घर मे रोजाना किसी न किसी के घर मे सर्प व बिच्छू घुस जाते है। कई बार नजर पड जाने से जान बच जाती है। कही अचानक पैर से सर्प का स्पर्श हो गया तो सर्पदंश होने का भय लगा रहता है। इस समस्या को सरपंच को बताने के बाद भी कोई परिणाम नही। ऐसा लगता है कि जनप्रतिनिधि कही गंभीर व बड़े घटना का इंतजार कर रहे है। तब उनके शिर में जूं चलने लगेगी।
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
*वार्ड 11 पंच के घर मे कई बार घुसे सर्प व बिच्छू*
इस वार्ड की समस्या पर ग्राम पंचायत सलधा के वार्ड 11 के पंच टूमन साहू होने के साथ-साथ वार्डवासी हूँ मेरे घर मे छोटे छोटे बच्चे रहते है। वही गली में गंदे पानी का पसरा होने से प्रतिदिन सर्प व बिच्छू का भय लगा रहता है। इस तरह मेरे घर मे कई बार सर्प घुस चुके है। इस संबंध में सरपंच को कई बार जानकारी दिया हूँ। जिनके बाद भी कोई समाधान नही किया है।
●●●●●●●●●●●●●●●
*ग्राम पंचायत सलधा सरपंच बेदीन साहू*
इस संबंध में सरपंच बेदीन साहू ने बताया कि वार्ड 11 के गली में पानी भरने की समस्या के साथ ऐसे दो गलियों का हाल बुरा व जर्जर हो गया है। जिनके लिए प्रयास करते हुए पंचायत प्रस्ताव बना कर बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा को समस्या का समाधान की मांग रखे है।