*विजयादशमी के पावन पर्व पर रक्षित केन्द्र बेमेतरा में शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा एवं शस्त्र की पूजा*
बेमेतरा:- जिला मुखियालय बुधवार को विजयादशमी के पावन पर्व पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षित केन्द्र बेमेतरा में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा शाक्ति स्वरूपा मां दुर्गा एवं शस्त्र की पूजा की गई। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयदशमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी, थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज, सउनि (अ) प्रदीप देशमुख, सउनि दीनानाथ सिन्हा, दिलीप सिंह, आनंदी राम, प्रधान आरक्षक अनुपम शर्मा, मनोज चतुर्वेदी, राजेन्द्र बघेल, सतीश श्रीवास्तव, राजेश राजपूत, जगदीश कोसरिया, नंदलाल चतुर्वेदी, खिलेन्द्र साहू, खुबचंद बघेल, पन्ना लाल सिन्हा एवं आरक्षक तारनदास घितोडे, मुकेश यादव, जय गुप्ता, श्रवण चंद्राकर, राकेश मेरावी, संजीव साहू, द्वारिका साहू, धर्मेन्द्र साहू, जगन्नाथ साहू, पाचीलाल साहू, अविनाश राजपूत, आमिर हुसैन, पीलाराम साहू एवं रक्षित केन्द्र के अन्य अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे। तथा समसत् थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा भी अपने-अपने थाना/चौकी में शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा एवं शस्त्र की पूजा की गई।