*■भिम्भौरी तहसील क्षेत्र के कवियों की मौजूदगी में ग्राम पिरदा में आयोजित हुआ भव्य कवि सम्मेलन का कार्यक्रम■*
*बेमेतरा/भिंभौरी* :- विगत दिनों स्थानीय तहसील मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पिरदा के उज्जवल दुर्गोत्सव समिति के तत्वावधान में संगीतमय श्रीशिव महापुराण कथा वाचक- सालिक राम वर्मा जी पूर्व संचालक कृषि विभाग अधिकारी छ.ग. शासन एवं जनपद सदस्या- हर्षलता चंद्रहास वर्मा के मार्गदर्शन में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए माता रानी के पावन दरबार में बेरला क्षेत्र के साहित्यकारों द्वारा कवि सम्मेलन का भव्य कार्यक्रम बीते शुक्रवार शाम को सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वप्रथम ग्राम पिरदा निवासी लोक गायक दिलीप टिकरिहा “छत्तीसगढ़िया” द्वारा श्रद्धांजलि गीत अर्पित किया गया। चण्डीभांठा से पधारे हृदयराम वर्मा ने अपने हास्य कविता से सबका मन मोह लिया। गुधेली से पधारे डाॅ. लिलेश्वर देवांगन ने किसान और जवानों पर अपनी उत्कृष्ट रचना प्रस्तुत किया। बोहारडीह से आमंत्रित युवा कवि ने अपनी नई कविता से सबका दिल जीत लिया। ढाबा से उपस्थित सुग्घर साहित्य समिति के अध्यक्ष नारायण प्रसाद वर्मा “चंदन” ने सुमधुर गीतों से खूब ताली बटोरी। अपने पावन ग्राम पिरदा में दिलीप टिकरिहा “छत्तीसगढ़िया” ने माँ दुर्गा जसगान कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं मंच संचालन कर रहे कमलेश वर्मा ने मातृशक्ति को अपनी रचनाओं से आहवान किया। इस कार्यक्रम के अंत में चंद्रहास वर्मा ने आभार प्रदर्शन कर सभी कवियों को अंगवस्त्र एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।