बेमेतरा

*विजयादशमी के पावन पर्व पर रक्षित केन्द्र बेमेतरा पुलिस परेड ग्राउंड परिसर में किया गया वृक्षारोपण*

बेमेतरा:- जिला मुखियालय मे विजयादशमी के पावन पर्व पर रक्षित केंद्र बेमेतरा पुलिस ग्राउंड परिसर में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के द्वारा वृक्षारोपण कर प्रकृति संरक्षण जैसे पुनित कर्तव्यों का निर्वहन किये। और वही उनहोंने बताया कि वृक्षों से मानव को अनेक लाभ है पर्यावरण के संरक्षण के लिए आज के समय में पौधारोपण आवश्यक हो गया है सूर्य के प्रकाश में वृक्ष ऑक्सीजन का उत्सर्जन तथा कार्बन डाइऑक्साइड शोषित करते हैं जिसके फलस्वरूप वातावरण में इसका संतुलन बना रहता है। इससे वातावरण की शुद्धि होती है। वृक्षों तापमान का नियंत्रण होता है तथा वृक्षारोपण का कार्य पुण्यकार्यो में सबसे श्रेष्ठ कार्य पौधा रोपण ही है।

इस अवसर पर डीएसपी राजेश कुमार झा, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी, थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज, सउनि (अ) प्रदीप देशमुख, सउनि दीनानाथ सिन्हा, दिलीप सिंह, आनंदी राम, प्रधान आरक्षक अनुपम शर्मा, मनोज चतुर्वेदी, राजेन्द्र बघेल, सतीश श्रीवास्तव, राजेश राजपूत, जगदीश कोसरिया, नंदलाल चतुर्वेदी, खिलेन्द्र साहू, खुबचंद बघेल, पन्ना लाल सिन्हा एवं आरक्षक तारनदास घितोडे, मुकेश यादव, जय गुप्ता, श्रवण चंद्राकर, राकेश मेरावी, संजीव साहू, द्वारिका साहू, धर्मेन्द्र साहू, जगन्नाथ साहू, पाचीलाल साहू, अविनाश राजपूत, आमिर हुसैन, पीलाराम साहू एवं रक्षित केन्द्र के अन्य अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button