बेमेतरा

*पुलिस की खुफिया तंत्र की जानकारी पर नगर पंचायत मारो में 150 पौवा अवैध देशी शराब बरामद, आबकारी एक्ट के तहत मारो पुलिस चौकी की कार्यवाही*

*बेमेतरा/मारो:-* नगर पंचायत मारो स्थित पुलिस चौकी स्टॉफ द्वारा अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही हुई है। जिसमे जानकारी के मुताबिक विगत दिनों पुलिस विभाग की खुफिया तंत्र के माध्यम से सूचना मिला कि नगर पंचायत के वार्ड नं. 09 मारो का रहने वाला सुरज सिंह वार्ड नं. 09 के आम जगह पर अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर चौकी मारो स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकडा गया। जिसमें 01 प्रकरण में 01 आरोपी सुरज सिंह ठाकुर पिता गणेश सिंह उम्र 22 साल साकिन वार्ड नं. 09 मारो चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा के कब्जे से 150 पौवा देशी प्लेन शराब (27,000ml) कीमती करीबन 12,000/- रूपये को आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर अग्रिम कार्यावाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में चौकी मारो प्रभारी उप निरीक्षक- राकेश साहू, सउनि- राजेन्द्र कश्यप, प्रधान आरक्षक- रामेश्वर मांडले, आरक्षक विनोद पात्रे, इंद्रजीत पांडेय, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, मोती जायसवाल, भुषण राजपूत एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button