छत्तीसगढ़

युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष बने लखन बघेल स्वतन्त्र उम्मीदवार के रूप में लड़े थे चुनाव

*युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष बने लखन बघेल स्वतन्त्र उम्मीदवार के रूप में लड़े थे चुनाव*

बागबाहरा – छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के चुनाव के महासमुंद जिला के लिए युवा कांग्रेस चुनाव में बागबाहरा निवासी लखन बघेल ने जिला उपाध्यक्ष के पद पर आसानी से जीत दर्ज कर लिया, चुनाव से पहले ही माना जा रहा कि लखन बघेल का जिला उपाध्यक्ष बनना लगभग तय है। लखन बघेल अनुसूचित जाति वर्ग गांड़ा समाज से आते हैं।अजा वर्ग। में दो उम्मीदवार थे जिसमें लखन बघेल ने लगभग 15 गुना वोट के अंतर से विजयी हासिल किया
बतादे कि लखन बघेल ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडा था उन्होंने न सत्ता पक्ष,न संगठन पक्ष से सर्मथन नहीं लिया था
बघेल ने बातचीत में बताया कि वह विधानसभा अध्यक्ष के लिए लड़ना चाहते थे लेकिन उन्होंने में बाद में अपना विचार बदला और
आखिरी तारीख में अपना नामांकन दाखिल किया बघेल बागबाहरा शहर से आते हैं।किसी से सर्मथन नहीं लेना और महज एक सप्ताह बस वोटिंग के लिए घूमना और बड़ी जीत हासिल करना बड़ी बात है
बघेल किसी राजनीतिक परिवार से नहीं आते एवं कोई भी उनके परिवार में या खुद जनप्रतिनिधि नहीं
चुनाव लडने वाले अधिकतम उम्मीदवार या तो खुद जनप्रतिनिधि है या उनके परिवार से ताल्लुक रखते हैं
महज 26 के साल के लखन बघेल आने वालों वर्षों युवा कांग्रेस में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं ।

Abhitab Namdeo

Related Articles

Back to top button