छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय दो दिवसीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित – नामदव
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय दो दिवसीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित - नामदेव पत्रकार कल्याण महासंघ राजनांदगांव द्वारा आयोजित
राजनांदगांव. संस्कारधानी राजनांदगांव में पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ के जिला ईकाई राजनांदगांव के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय दो दिवसीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह दिनांक 21 एवं 22 जून 2023 को पद्मश्री गोविन्दराम निर्मलकर आडिटोरियम गौरवपथ राजनांदगंाव में आयोजित किया जा रहा है। उक्त आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश नामदेव ने बताया कि संगठन के प्रथम स्थापना दिवस समारोह विगत दिनों बौद्धनगरी सिरपुर (महासमुंद) में प्रदेश स्तर पर मनाया गया एवं उपरोक्त कार्यक्रम में ही राजनांदगांव में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों से आए पत्रकार साथियों को संस्कारधानी राजनांदगांव में होने वाले भव्य पत्रकार सम्मेलन कार्यक्रम की जानकारी प्रदान किया गया। और सभी पत्रकारों को दल-बल के साथ संस्कारधानी राजनांदगांव में आमंत्रित किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम के संबंध में दिनेश नामदेव ने बताया कि प्रथम दिवस 21 जून बुधवार को पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ के समस्त पदाधिकारियों का सम्मान ,,कलमवीर सम्मान,, से सम्मानित किया जाएगा एवं पत्रकार हित में कार्यशाला के तहत आमंत्रित वरिष्ठ पत्रकारों का मार्गदर्शन, विचारों से ओतप्रोत उदबोधन सुना जाएगा। उक्त प्रथम दिवस उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथिगण भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित नेतागण व निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण तथा स्थानीय उद्योगपति, समाजसेवीगण अतिथि होंगे। समापन कार्यक्रम द्वितीय दिवस 22 जून गुरूवार को मुख्य अतिथिगण कांग्रेस पार्टी के सम्मानित नेतागण व निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण तथा स्थानीय उद्योगपति, समाजसेवीगण अतिथि होंगे। प्रदेश स्तर पर चयनित व्यक्तियों को प्रतीक चिन्ह (मोमेन्टो) व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा अनुसार नौ अलग-अलग विधाओं में प्रत्येक विधाओं में पांच-पांच व्यक्तियों का सम्मान प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया जाएगा। सम्मान कार्यक्रम में महिला व पुरूष की संख्या बराबर होगी जो इस प्रकार है – 1. निर्वाचित जनप्रतिनिधियों में से पांच व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा, 2. समाजसेवा के क्षेत्र में पांच व्यक्यिों का सम्मान। 3.खेल के क्षेत्र में पांच व्यक्यिों का सम्मान। 4. नारी शक्ति के क्षेत्र में पांच व्यक्यिों का सम्मान। 5. कला के क्षेत्र में पांच व्यक्यिों का सम्मान। 6. साहित्य के क्षेत्र में पांच व्यक्यिों का सम्मान। 7. अध्यापन के क्षेत्र पांच छात्र + छात्राओं का सम्मान। 8. वीरता के क्षेत्र में पांच व्यक्यिों का सम्मान। 9. पत्रकारिता के क्षेत्र में पांच व्यक्यिों का सम्मान। उक्त जानकारी दिनेश नामदेव ने विज्ञप्ति में दी एवं आयोजन के संबंध में अंतिम एक बैठक पत्रकार कल्याण महासंघ के बैठक में 4 मई दिन गुरूवार को दोपहर 2 बजे पुराना रेस्ट हाऊस विश्रामगृह स्टेशन रोड राजनांदगांव में रखी गई है, आयोजन में अपनी भागीदारी निश्चित करने सभी पत्रकारगणों को आमंत्रित किया गया है। सदस्यता अभियान लगातार जारी है।
दिनेश नामदेव, पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, राजनांदगंाव
मो. 8319958839, 9589204038, 9098184737, 9406068050