विविध

*■उत्साह, उमंग और संकल्प के साथ देवकर के स्वामी आत्मानन्द स्कूल में नवप्रवेशी बच्चोंने क्लास में किया प्रथम आगमन ■*

*देवकर:-* शासन-प्रशासन की दिशानिर्देश पर विगत कल नगर पँचायत में संचालित स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल अंतर्गत नवप्रवेशी बच्चों के साथ पूर्व अध्ययरन विद्यार्थियों ने इस शैक्षणिक सत्र में प्रथम प्रवेश लिया। इस दौरान अनेकों बच्चों में स्कूल में पढ़ाई को लेकर उत्साह, उमंग व ललक देखने को मिली। जिसमे छोटे क्लासों के बच्चो को पालकगणों द्वारा स्कूल परिसर तक छोड़ा गया। जिसमें कुछ नवप्रवेशी नन्हे बच्चे रोते-गाते टी कई हसंते उत्साहपुर्वक हुए स्कूल में पहला दिन बिताया।इस सम्बंध में स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल देवकर के प्राचार्य- अनिल कुमार डेहले ने बताया कि बच्चों में हर साल की तरह आज स्कूल खुलने पर उत्साहित एवं संकल्पित होकर क्लास में प्रवेश किये है,जिनमे से क्लास UKG-LKG से लेकर क्लास-8th को टाइम सुबह साढ़े सात से पौने बारह बजे तक प्रथम पाली में लिया जा रहा है। वही द्वितीय पाली में क्लास 9th से लेकर 12th को दोपहर बारह बजे से शाम साढ़े चार बजे तक लिया जा रहा है। नए शैक्षणिक वर्ष के अवसर पर कल पहली दिन सभी विद्यार्थियों को स्कूल स्टॉफ की ओर से आगमन पर बधाई एवं शुभकामना प्रदान की गई है।संस्था द्वारा जल्द ही प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम रखकर स्कूली बच्चों को शाला गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक प्रदान की जाएगी। साथ ही विद्यालय के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट श्रेणी प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button