*■नवकेशा के नाले में गिरा लोहे की सरिया से भरा ट्रक, ड्राइवर व अन्य बाल-बाल बचे*
*देवकर:-* नगर से दो किलोमीटर दूरस्थ ग्राम नवकेशा स्थित नाले में रविवार की रात लोहे की सरिया से लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर नाले में गिर गयी। जिसमे चालक एवं परिचालक बाल-बाल बचने में कामयाब हो गए। जानकारी के मुताबिक नवकेशा समीप नाले के ऊपर पुल की हालत जर्जर होने के कारण यह हादसा हुआ है। जिसमे लगातार बारिश से जर्जर सड़क पर वाहनों के दबाव से गड्ढा बन गया था, वही इसी गड्ढे में लगातार पानी भरा होने के कारण लोहे की छड़ से लदा ट्रक में रायगढ़ से होते नागपुर की ओर जा रहा था जो जोरदार झटका लगने के साथ वाहन का पट्टा टूट गया जिससे असन्तुलन की स्थिति में ट्रक अनियंत्रित होकर सीधा नाले में पलट गया। जिसमें पानी ज्यादा न होने एवं मिट्टी थोड़ा गीला होने के कारण बड़ा हादसा नही हुआ और ड्राइवर व अन्य व्यक्ति इस हादसे में बाल-बाल बचने में कामयाब हो गए। रात्रि के समय हुई इस घटना के बाद सुबह ग्रामीणों का काफी जमावड़ा रहा जो देर तक ट्रक के खाली होने तक इसी तरह लोगों का हुजूम बना रहा वही इस घटना से ट्रक के परखच्चे उड़ गए जिसे बाद में पुलिस द्वारा पतासाजी की जाएगी।