*बेरला कॉलेज के पूरक परीक्षा परिणाम में अनियमितता अभाविप ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंपा ज्ञापन*
बेरला:- 15 दिसंबर को दुर्ग विश्वविद्यालय के पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित हुए । उक्त घोषित परीक्षा परिणाम में शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला के विद्यार्थी बड़ी संख्या में असफल हुए है । परीक्षा परिणाम के संबध में विद्यार्थियों का आरोप है कि उक्त परिणाम में उनके अपेक्षा से कम नंबर आए है साथ ही अनेक विद्यार्थियों ने समान अंक प्राप्त किए है ।विद्यार्थी आक्रोषित है बड़ी संख्या में विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम को लेकर असंतुष्ट हैं परीक्षा परिणाम में कई विद्यार्थियों के वार्षिक परीक्षा परिणाम के अंक की अपेक्षा पूरक में कम अंक प्राप्त होना भी विद्यार्थियों के मन में संदेह उत्पन्न कर रहा है । जिसे लेकर अभाविप ने हेमचंद यादव विश्विद्यालय के कुलपति सुश्री अरुणा पलटा को दुर्ग पहुंच ज्ञापन सौंपा एवं आग्रह किया की उक्त विषय को गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए उत्तरपुस्तिका का पुनः मूल्यांकन किया जाए। अभाविप ने उक्त विषय पर तत्काल कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दिए है। इस संदर्भ में कुलपति द्वारा जांच कमिटी बैठाकर पुनः मूल्यांकन करने का आश्वासन दिया गया है ।
अभाविप के प्रांत कार्यसमिति सदस्य मनोज वैष्णव ने कहा की बार बार विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम में इस तरह की अनियमितता से हजारों विद्यार्थियों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जो विद्यार्थियों के लिए सही नही है । विश्वविद्यालय प्रशासन तत्काल इस पर कार्यवाही करे । वही बेमेतरा जिला संयोजक श्री किशन साहू ने बताया कि की सभी विद्यार्थियों का एक जैसे नंबर आना या पूर्व परीक्षा परिणाम के अपेक्षा कम अंक प्राप्त होना उत्तरपुस्तिकाओं की जांच प्रक्रिया पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है उक्त विषय की जांच अवश्य होना चाहिए एवं विद्यार्थियों को न्याय प्राप्त होना चाहिए ।
इस अवसर पर अभाविप दुर्ग विभाग संयोजक पलाश घोष, दुर्ग जिला संयोजक प्रवीन यादव, गायकी नगर सहमंत्री हेमालय पाटिल, अर्चना, यशोदा साहू पूजा, भोजराम पाटिल, यशराज, दुर्गेश, साहिल गैंडरे के साथ साथ अनेक अभाविप के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।