*गुरु घासीदास ने मानवता और भाईचारे का संदेश दिया, जो आज भी सार्थक है : योगेश तिवारी*
बेमेतरा:- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जेवरा और किरीतपुर में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सर्वप्रथम किसान नेता ने गुरु गद्दी व जैतखाम की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली व समृद्धि की कामना किया। इस अवसर पर किसान नेता ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी बाबा गुरु घासीदास की जयंती हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। बाबा जी का संदेश है कि मनखे मनखे एक समान इससे बढ़कर दूसरा कोई संदेश नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने मानवता और भाईचारे का संदेश दिया है। जो आज भी सार्थक है। उन्होंने कहा कि बाबा ने सत्य के रास्ते में चलने का संदेश दिया है। जैतखाम में सफेद ध्वज शांति भाई चारे का प्रतीक है। जेवरा में प्रमुख लोगों में राहुल बंजारे राकेश चतुर्वेदी बिट्टू बंजारे घनश्याम गृतलहरे नीलकंठ कोसले मनीष कोसले ललित चतुर्वेदी खिलेश महलेश्वर निखिल बंजारे संतलाल चतुर्वेदी दीपेश बंजारे धर्मेंद बंजारे अमन कोसले कोसले अर्जुन बंजारे आकाश कोसले रवि कोसले योगेश्वर बघेल रोहित गृतलहरे शैलेन्द्र बंजारे विनीत डहरिया सुभम बघेल रंजीत बघेल करण बंजारे हरिश कोसले ओमप्रकाश कोसले गौरव बंजारे लोकेश डहरिया एवन् कोसलेकिरीतपुर के समारोह की अध्यक्षता प्रमोद साहू संगठन सचिव साहू समाज दुर्ग संभाग ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमोद साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति किरीतपुर, जीवन गायकवाड सरपंच ग्राम पंचायत किरितपुर, लेखराम निषाद जिला अध्यक्ष किसान कल्याण संघ बेमेतरा, धनेंद्र साहू सरपंच ग्राम पंचायत तिवरैया, महेश्वरी रामकुमार साहू सरपंच ग्राम पंचायत कठिया, चेतन साहू अध्यक्ष साहू समाज किरीतपुर, अश्वनी मानिकपुरी, महेंद्र साहू सरपंच ग्राम पंचायत खमहरिया आर, मनोज कुमार साहू सरपंच ग्राम पंचायत कुरूद, देवकी साहू सरपंच ग्राम पंचायत रवेली, भुनेश्वरी संतोष टंडन सरपंच ग्राम पंचायत रांका, टोपेंद्र सोनवानी वरिष्ठ समाज सेवी, कुसुम साहू उपाध्यक्ष साहू समाज किरितपुर, रतन निषाद सचिव, मोहनी साहू उपसरपंच, सुखदास बांधे भंडारी, कुमारदास बांधे साटीदार, जितेंद्र बंजारे, संतराम बंजारे, उतरा बंजारे, कमलेश मार्कण्डेय, हेमलाल साहू, टम्मन बांधे, संतरा मार्कण्डेय, मीना साहू, लीला बाई साहू, सोमरिना बाई, गोदावरी साहू, अश्वनी निषाद कठिया, ललित सेन किरितपुर, रवि कुमार मिर्झा अतरगढ़ी, हेमंत दिवाकर, कमलेश मार्कण्डेय, नागेश बंजारे, धारा सिंह साहू, पवन साहू, रामदास भंडारी, कुमार बांधे, सुखदास भंडारी, बसंत बांधे, सालिक साहू, नंदलाल साहू, चेतन साहू, दिनेंद्र साहू आदि उपस्थित थे।