*■देवकर के नर्सरी में असामाजिक तत्वों ने लगा दी आग, सैकड़ो पेड़ जलकर खाक■*
*देवकर:-* नगर देवकर के बासीन पहुंच मार्ग पर स्थित नर्सरी में विगत दिनों असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी है। जिसके चलते सैकड़ो पेड़-पौधे जलकर खाक हो गए है। राहगीरों द्वारा बताया जा रहा है कि यह नर्सरी गर्मी भर मुसाफिरों के लिए छाया एवं सहारा प्रदान करता है, और वही बरसात में हरियाली से गुलजार रहता है, किन्तु हर साल की तरह इस बार भी गर्मी के समापन पर असमाजिक लोगों ने आगजनी कर नर्सरी की प्राकृतिक हरियाली नष्ट कर दी है। जिसके कारण इस बार वर्षा के सीजन में नर्सरी की हरियाली पर काफी प्रभाव पड़ने वाला है। हालांकि आगजनी कुछ दिनों पूर्व ही कि गयी है जिसके कारण आगजनी का निशान अभी ताज़ा है। इस पर नगरवासियों एवं राहगीरों का कहना है कि इस सम्बंध में शासन-प्रशासन को ध्यान देकर असामाजिक व्यक्तियों के ऊपर कार्यवाही करना चाहिए एवं नर्सरी को पुनः विकसित करने पर जोर देना चाहिए ताकि नर्सरी हराभरा एवं हरियालीयुक्त हो।