विविध

शिक्षा से ही उन्नति करेगा समाज, मनखे- मनखे एक समान का दिया संदेश: गुरु बालदास साहेब

पूरे मानव समाज को बाबा गुरु घासीदास ने एक सूत्र में पिरोने का प्रयास किया: विधायक छाबड़ा

 

कोदवा:– ग्राम पंचायत कोदवा में अयोजित परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में मुख्यअतिथि के रूप के राजागुरु बालदास साहेब उपस्थित व अध्यक्षता के रूप में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए।

बाबा गुरु घासीदास के चित्र पर माल्यार्पण एवं जैतखाम की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना किये।

राजागुरु बालदास साहेब ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि गुरु अमरदास ने गुरु घासीदास बाबा के मनखे-मनखे एक समान की परंपरा को आगे बढ़ाया है। गुरु किसी एक का नहीं अपितु संपूर्ण समाज का होता है। समाज की प्रगति और विकास के लिए लोगों को संगठित होना जरूरी है। समाज के लोग जितना अधिक शिक्षित होंगे समाज उतना ही अधिक उन्नति करेगा।

विधायक आशीष छाबड़ा ने इस अवसर पर कहा कि बाबा गुरू घासीदास ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश देकर पूरे मानव समाज को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास किया। उन्होंने जातिविहीन समाज की परिकल्पना करके सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिया, बाबा गुरू घासीदास का यह संदेश सभी समाजों के लिए अनुकरणीय है,उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा में अपने संदेश दिए इसका प्रमाण पंथी गीतों में मिलता है,संत किसी एक समाज के नही पूरे मानव समाज के होते हैं,बाबा गुरू घासीदास का संदेश सभी समाजों के लिए प्रेरणादायक और अनुकरणीय है,संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरू घासीदास की जयंती 18 दिसंबर को गुरू पर्व के रूप में मनायी जाती है और यह पर्व 31 दिसंबर तक प्रदेश में श्रद्धा-भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है,इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य डीआर साहू, ओमप्रकाश वर्मा, राजकुमार वर्मा, कुमार गायकवाड़,अफसर खान, पंचराम कुर्रे, संतु कोसले, डिकेश्वर, अंजोर दास, द्वारिका, अमरीका, पुनाराम बंजारे, बिसहत, भारत दास, भूपेन्द्र कुर्रे, जीतू कुर्रे, पिंटू कुर्रे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button