विविध

*कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की*

बेमेतरा:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस.एल्मा ने आगामी विधानसभा निवार्चन को लेकर आज यहां कलेक्टोरेट के दृष्टि-सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन में उनकी क्या जिम्मेदारी होती है इसकी जानकारी दी और निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन से अवगत कराया। बैठक में अपर कलेक्टर छन्नू लाल मारकण्डे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी धनराज मरकाम, ईडीएम महेन्द्र वर्मा सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एल्मा ने निर्वाचन विभाग के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम से अवगत कराया। मतदाता सूचियों के प्रारूप, प्रकाशन, दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अवधि, मतदाता सूचियों की प्रविष्टियों का प्रकाशन आदि के बारे में बताया। उन्होंने जिले में चल रहे मतदाता जागरूक कार्यक्रम से भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया। एल्मा ने कहा कि जिले में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के अंतर्गत प्रारंभिक गतिविधियां चल रही हैं। 2 अगस्त को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा और 2 अगस्त से 31 अगस्त तक सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे और मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन के लिए आवेदन लेंगे। इसके बाद 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button