कुंडा में कॉलेज की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल करेगी जोगी कांग्रेस पिछले माह किये गये आंदोलन में ही एक माह का समय दिया गया था -अश्वनी यदु
कुंडा में कॉलेज की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल करेगी जोगी कांग्रेस
पिछले माह किये गये आंदोलन में ही एक माह का समय दिया गया था -अश्वनी यदु
23/06/23 दिन शुक्रवार से शूरू होगा अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल
कुंडा – जोगी कांग्रेस पिछले माह कॉलेज की मांग को लेकर तहसील कार्यालय का घेराव किया था जिसमें क्षेत्र के हजारों युवाओं ने अपनी समर्थन देकर कार्यकर्म में सामिल हुये थे छत्तीसगढ के प्रथम मुख्यमंत्री स्व.श्री अजीत जोगी जी की पुत्र वधु श्रीमति ऋचा जोगी जी सामिल हुई थी एवम् हजारों की संख्या में क्षेत्र वासियों ने आंदोलन में सामिल होकर ये दिखा दिया था की कुंडा क्षेत्र के लिये कॉलेज सबसे आवश्यक है ऋचा जोगी जी द्वारा मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन में एक माह का अवधी दिया गया था जो इसी माह शुक्रवार 23 तारिख को पुरा हो रहा है अजीत जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा ज़िला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा की पिछले माह आंदोलन में यह स्पष्ट कर दिया गया था की अगर शासन की ओर से एक माह में लिखित जवाब नहीं आता व कॉलेज इसी सत्र में नहीं खोली जायेगी तो अनिश्चित कालीन भुख हड़ताल किया जायेगा जिसकी अवधी 23 तारिख को कंप्लीट हो रहा है जोगी कांग्रेस 23 तारिख को अनिश्चित कालीन भुख हड़तला में जा रही है जिसकी सुचना पिछले माह ही तहसीलदार कुंडा को दे दिया गया था जोगी कांग्रेस ने क्षेत्रीय लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है यह बताना लाजमी है की आज भी कुंडा क्षेत्र में कालेज नहीं होने का परिणाम छात्र छात्राएं भुगत रही है अधिकतर छोटे किसान गरीब मजदूर तपके के लोग कुंडा क्षेत्र में निवास करते हैं जो अपने बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु शहर भेजने में असमर्थ हैं कॉलेज के अभाव में लगभग 200गांव के छात्र उच्च शिक्षा से वंचित है अब देखना ये है की छात्रों की बात करने वाली सरकार कब जागती है और कालेज का तोहफा कुंडा को कब मिलती है
*स्थान -तहसील के सामने कुंडा*
*समय -दोपहर 2 बजे से शूरू*
सादर -अश्वनी यदु