“अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस” पर योग का हुआ आयोजन
“अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस” पर योग का हुआ आयोजन
कवर्धा छत्तीसगढ़
दसरंग पुर
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाई व महिला इकाई द्वारा “योग दिवस” का आयोजन प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी के संरक्षण में किया गया । इस दिवस पर संयुक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू के मार्गदर्शन में, प्रातः योग व कार्यशाला पश्चात् स्वयंसेवकों को कुलपति महोदया द्वारा , हस्ताक्षरित”ए” सर्टिफिकेट का वितरण किया गया, विदित हो कि “ए” सर्टिफिकेट प्राप्त स्वयंसेवकों को महाविद्यालय में प्रवेश के समय 5 अंक बोनस का वेटेज दिया जाता है। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष डोमन चंद्राकर ने योग के शारीरिक-मानसिक लाभ के संबंध में स्वयंसेवकों को बताते हुए कहा कि हम स्वस्थ रहेंगे तब ही देश, समाज, व राष्ट्र के काम आ सकते हैं, तथा स्वस्थ रहने हेतु हमें नियमित रूप से योग करना चाहिए। प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी जी ने सूर्य नमस्कार, व प्रमुख आसन व प्राणायाम की जानकारी दी। पूर्व एस.एम.डी.सी. अध्यक्ष नरेश केशरी, व महेश केशरी ने “योग दिवस” पर अपने संदेश में कहा कि -“किसी भी आसन की शुरूआत लेटकर अर्थात् शवासन (चित्त लेटकर ) और मकरासन (औंधा लेटकर ) में और बैठकर अर्थात् दंडासन और वज्रासन में खड़े होकर अर्थात् सावधान मुद्रा या नमस्कार मुद्रा से होती है। महिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश नंदिनी ने “एक विश्व, एक स्वास्थ्य” थीम की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए “हर घर आंगन योग” आयोजन की जानकारी दी। सांसद प्रतिनिधि विजय चंद्राकर, ने योग की उत्पत्ति भारत में होने व 21 जून 2023 को नवम् अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस को पूरे विश्व में मनाये जाने को, भारत के लिए गौरव का पल बताया I