छत्तीसगढ़

आमजनों की समस्याओं और मांगो की कलेक्टर ने की सुनवाई

आमजनों की समस्याओं और मांगो की कलेक्टर ने की सुनवाई
नारायणपुर, 06 मार्च 2023 – कलेक्टर श्री अजीत वसन्त ने आज अपने कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकांे की समस्यायें सुनी। जनदर्शन में जिले के ग्रामीणजन एवं आम नागरिकों द्वारा छोटी बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा गया। प्राप्त आवेदनों में ग्राम बोरपाल में नल खनन, शाला प्रबंधन समिति बालक प्राथमिक शाला नारायणपुर द्वारा खेल ग्राउण्ड, राजेश नुरेटी ग्राम टाहकाडोण्ड व सुखराज नेताम गा्राम सरगीपाल द्वारा रोजगार प्रदान करने, ग्राम करमरी में पेयजल के लिए बोर खनन, पीएचसी के स्टॉफ द्वारा ट्रांसफार्मर लगवाने, ग्राम बम्हनी के ग्रामवासी द्वारा सरपंच श्रीमती बिसायबाई कुमेटी को सरपंच पद से परिवर्तित करने और श्री रामजी राम द्वारा बिना अनुमति भूमि हस्तक्षेप क्रेता नामांतरण व राजस्व नोटिस जारी करने के संबंध में आवेदन दिये गये। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री अजीत वसन्त द्वारा गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों के मांगों और उन पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया।
Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button