विविध

*• बेमेतरा चौकी कंडरका पुलिस ने नशा मुक्ति के खिलाफ अभियान चलाकर लोगो को किया जागरूक।*

*• समाधान हेल्पलाइन नंबर के संबंध में आमजन को किया गया जागरूक

बेमेतरा:- पुलिस अधीक्षक बेमेतरा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी बेरला के मार्गदर्शन में जिले में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा नशा मुक्ति के खिलाफ अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है इस अभियान के तहत दिनांक 19.06.2023 को पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी सउनि डी. एल. सोना एवं स्टाफ के द्वारा वीएनआर बाडी ग्राम कोहडिया में जाकर नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। जिसमें मजदुरो व आमजनो को समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 एवं सायबर अपराध, यातायात के नियमों से संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया। तथा बीडी,सिगरेट,शराब, गांजा जैसे नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। लोगो को नशा नहीं करने का संकल्प दिलाये और इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया। गुडाखु, तंबाकु, गुटका के लगातार सेवन से मुह धीरे-धीरे कम खुलने लगता है जो कि कैंसर का कारण बनता है किसी भी प्रकार का नशा को छोडने के लिए व्यक्ति को दृढ संकल्पित होने की आवश्यकता है। इसके लिए युवाओं को आगे आकर समाज में जागरूकता लाने की आवश्यकता है ताकि समाज में सामाजिक मधुरता बना रहे। साथ ही बेमेतरा पुलिस द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो पर कडी नजर रखी जा रही है एवं अवैध शराब बिक्री करने वालो पर सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही किया जा रहा है।

 

इस दौरान चौकी कंडरका प्रभारी सउनि डी. एल. सोना प्रधान आर. भुषण ठाकुर, आरक्षक योगेश साहू एवं अन्य स्टाफ व वीएनआर बाडी ग्राम कोहडिया में आसपास के ग्रामों से आये मजदुर/आमजन उपस्थित रहे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button