विविध
*उल्लास साक्षरता अभियान का सफल शुभारंभ*
ग्राम नौकशा में आज शासकीय प्राथमिक शाला में उल्लास साक्षरता अभियान का शानदार शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर ग्राम सरपंच मोती राम रजक के साथ-साथ रामजी यादव, मंगलू साहू आदि कई ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में भूपेंद्र कुमार साहू, जितेश कुमार साहू और मुक्तानंद साहू ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अभियान से:
* ग्राम नौकशा के लोग साक्षर बन सकेंगे।
* शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
* समाज में विकास की नई राहें खुलेंगी।
आइए हम सब मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं