विविध

*आम जगह पर शराब सेवन करने वाले 01 आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही*

 

बेमेतरा:- वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत दिनांक 11 दिसंबर2023 को थाना बेरला में आम जगह पर शराब सेवन करने का 01 प्रकरण में 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। इसी क्रम में दिनांक 11 दिसंबर 2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात बेमेतरा 02 चालान में 02 व्यक्ति, थाना साजा 11 चालान में 11 व्यक्ति, थाना नवागढ 01 चालान में 01 व्यक्ति, थाना परपोडी 07 चालान में 07 व्यक्ति, कुल 21 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 19 प्रकरण में माननीय न्यायालय पेश किया गया तथा 02 प्रकरण में कुल 600/- रूपये समन शुल्क लिया गया।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button