*ऊर्जा एवं जल संरक्षण” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन*
बेमेतरा:- जिले में छ.ग.राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) व कृषि विज्ञान केन्द्र बेमेतरा द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र-झाल में ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसिएंसी, भारत सरकार के वित्तीय सहयोग से कृषकों में ऊर्जा एवं जल संरक्षण” के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गत दिवस किया गया था । कार्यशाला में मुख्य अतिथि डॉ. आर. एन. सिंह, (डीन) कृषि महाविद्यालय, डॉ. तोषण कुमार ठाकुर, वरिष्ठ वैज्ञानिक, इन्दुभूषण साहू, सहायक अभियंता, क्रेडा द्वारा उपस्थित सैकड़ो कृषकों को “ऊर्जा एवं जल संरक्षण” के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया गया। मुख्य अतिथि डॉ. आर. एन. सिंह, (डीन) कृषि महाविद्यालय द्वारा ऊर्जा एवं जल संरक्षण के संबंध में जैसे-घरों में रेन वाटर हारवेस्टिंग, अधिक से अधिक पेड-पौधे लगाना, जल का व्यर्थ उपयोग व बहने से रोकना, कोयला, पेट्रोलियम्, लकड़ी इत्यादि पदार्थों पर निर्भरता व उनकी खपत कम से कम हो, जिससे हमारी आने वाली पीढी को सुचारु रुप से ऊर्जा एवं जल उपलब्ध हो। ऊर्जा एवं जल संरक्षण करने हेतु अपना व अपने आस-पड़ोस के अन्य व्यक्तियों को बताकर विशेष योगदान देने हेतु आह्वान किया गया। सहायक अभियंता इन्दुभूषण साहू द्वारा कृषकों को सिंचाई हेतु ऊर्जा दक्ष पंप का उपयोग के बारे में बताया गया तथा ऊर्जा संरक्षण के उपाय जैसे घर से बाहर जाने पर लाईट व पंखें को बंद करना, घरों में लाईट, पंखे, टी.वी. . फीज, एसी हेतु ऊर्जा दक्ष उपकरण का उपयोग इत्यादि से अवगत कराया गया। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों डॉ. आशीष श्रीवास्तव, डॉ. सुरेन्द्र चदनिया, डॉ. उमेश ध्रुव व दिनेश सिन्हा डायरेक्टर सोलेक्सी पॉवर रायपुर द्वारा उपस्थित कृषकों को पावर पाईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से “ऊर्जा एवं जल सरंक्षण के महत्व व उपयोगिता के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी गई इस कार्यशाला को सफल बनाने में कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ. जितेन्द्र जोशी, एवं क्रेडा के उप अभियंता खेमराज वर्मा एवं ऊर्जा संरक्षण प्रभारी अमित बरेठ का योगदान रहा।