*ग्राम पंचायत गोड़गीरी मे लोकार्पण कार्यक्रम मे शामिल हुए विधायक साहू*
बेमेतरा :- बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गोड़गीरी मे विभिन्न विकाश कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम रखा गया था जिसमे मुख्य अतिथि के रूप बेमेतरा विधायक दीपेश साहू शामिल हुए l कार्यक्रम की शुरुवात छत्तीसगढ़ महतारी की छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया l
तत्पश्चात अतिथियों का श्री फल साल भेटकर स्वागत अभिनंदन किया गया l इस दौरान विभिन्न विकास कार्य का लोकार्पण विधायक दीपेश साहू द्वारा किया गयाl जिसमे ग्राम पंचायत गोड़गीरी में विधायक निधि द्वारा सांस्कृतिक मंच जिसकी लागत राशि लागत राशि 2लाख 30 हजार रूपये वही परिक्षेत्रीय साहू समाज के लिए सामाजिक भवन जिसकी लागत राशि 6 लाख 50 हजार रूपये के विकाश कार्यों का लोकार्पण विधायक दीपेश साहू ने फीता काटकर किया ll
इस दौरान विधायक दीपेश साहू ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधानसभा और लोकसभा चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने के लिए सर्वप्रथम ग्राम वासियों का आभार धन्यवाद प्रकट किया l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की आप सभी लोगो ने आशीर्वाद देकर मुझे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विधायक के रूप मे चुने है तों अब आगे मेरी जिम्मेदारी है आप लोगो की पांच साल सेवा करना l आप लोग जैसे विकाश चाहेंगे हम सब मिलकर गांव क्षेत्र और पुरे विधानसभा का हर गांव गली मोहल्ला मे विकाश करेंगे l भारतीय जनता पार्टी और विष्णुदेव की सुशासन वाली सरकार मे छत्तीसगढ़ मे चहुमुखी विकाश होगा l
इस अवसर पर यशवंत वर्मा, भुनेश्वरी वर्मा जिला पंचायत सदस्य, पोषण वर्मा, त्रिलोचन वर्मा, चंद्रकांत परगनिया, द्रोपती साहू सरपंच, मन्नू निषाद सरपंच, जोहतरीन सरपंच, अलख नायक, उमाकांत वर्मा, अलख राम पाटिल, पुरुषोत्तम साहू, भोजेन्द्र वर्मा, नरेंद्र परगनिया, नेम सिँह साहू, राम भगत साहू, मान सिँह साहू, जीवन साहू, पुरुषोत्तम यादव, सहित ग्रामवासी क्षेत्रवासी भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे l