कबीरधाम विशेष
लोक कला महोत्सव के लिए 16 दिसंबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित
गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव का होगा आयोजन
लोक कला महोत्सव के लिए 16 दिसंबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित
कवर्धा, 14 दिसंबर 2022। वर्ष 2022-23 में जिला स्तरीय गुरूघासीदास लोक कला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन के लिए अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की पारंपरिक लोक कला, लोक नृत्य पंथी नृत्य कार्यक्रम के लिए आवेदन 16 दिसंबर 2022 शाम 5 बजे तक आदिवासी विकास विभाग में आवेदन जमा कर सकते है। संयुक्त कलेक्टर एवं आदिवासी विकास विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त डॉ. मोनिका कौडो ने बताया कि योजना अंतर्गत नर्तक दलों को प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने पर 5 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 3 हजार रूपए और तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले नर्तक दल को 2 हजार रूपए दिए जाएंगे।