कबीरधाम विशेष

“तू,डाल-डाल; मैं पात-पात” यहीं हो रहा “क्रिकेट प्रतियोगिता में”

“तू,डाल-डाल; मैं पात-पात” यहीं हो रहा “क्रिकेट प्रतियोगिता में”

“”बिखर रही गिल्लियां, गिर रहे विकेट,कांटें की टक्कर में हो रहा क्रिकेट””
बल्लेबाजी-गेंदबाजी के खेल में “दुर्ग संभाग ” सब पर भारी ################### ……………………………… कवर्धा के स्वामी करपात्री जी स्टेडियम में 22 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता अंतर्गत””क्रिकेट”” खेल भी परवान चढते जा रहा है “क्रिकेट-बालिका 19 वर्ष” आयु वर्ग की प्रतियोगिता चल रही है जिसमें दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, बस्तर, सरगुजा पांचो संभाग की टीम भाग ले रहे हैं प्रतियोगिता में पहला मैच बस्तर और बिलासपुर के मध्य खेला गया जिसमें बिलासपुर टीम ने 132 रन से जीत दर्ज की दूसरा मैच मेजबान टीम दुर्ग एवं बस्तर के मध्य खेला गया जिसमें दुर्ग ने कुमुद के शानदार शतक 115 रन के बदौलत 158 रन से जीत दर्ज किया, द्वितीय दिवस को रायपुर व सरगुजा के मध्य मैच में रायपुर ने 52 रन से जीत दर्ज किया, अगला मैच दुर्ग और बिलासपुर के बीच हुई,जिसमें दुर्ग ने 52 रन से जीत दर्ज किया, लीग मैच के अगला मैच बस्तर एवं रायपुर के मध्य खेला गया ,इस मैच में रायपुर ने 64 रन से बस्तर को परास्त किया, लीग मैच के अपने तीसरे मैच में दुर्ग ने रायपुर को बुरी तरह से परास्त किया । कुमुद एवं मानसी के शानदार 59-59 रन साझेदारी के कारण 160 रन से विजय प्राप्त हुआ, इस प्रकार मेजबान दुर्ग संभाग सभी पर भारी पड़ते हुए पहले क्रम पर बढ़त बनाये हुए हैं। क्रिकेट सभी मैच के सहसंयोजक श्री अश्वनी चंद्राकर ब्यायाम शिक्षक ने बताया कि समस्त मैच में अम्पायर श्री जितेन्द्र यादव , अजय साहू,मो.गनी खान , मोहन मुरारी साहू, उत्तम वर्मा, दीप शर्मा,दीनमधुर वर्मा, मनहरन देवांगन,केशव बंजारे ब्यायाम शिक्षक, श्री कमलेश पाठक ब्याख्याता, श्री उमाशंकर साहू, दीपक विश्वकर्मा, उमेश चंद्रवंशी शिक्षक एवं विभिन्न जोन से आये कोच मैनेजरों ने मैच के संचालन में सहयोग दिया । मैच कैमेंटरी श्रीमती मीरा देवांगन शिक्षिका तथा अजय कुमार साहू द्वारा किया जाकर ,खिलाडियों में जोश भरा जा रहा है। मैच रैफरी हिमांशु-दुर्ग से ,अनिश कौशिक बिलासपुर से ,प्रज्ञा सोनी-बस्तर से अहम् भूमिका में हैं । जिला शिक्षा अधिकारी -कबीरधाम एवं 22 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के संगठन सचिव महेन्द्र कुमार गुप्ता ने खिलाडियों की हौसलाअफजाई की ,मैच का शुभारंभ सहायक जिला क्रीडा अधिकारी एच.डी.कुरैशी के द्वारा,टीमों के मध्य सिक्के उछालकर टाॅस से किया गया ।

Abhitab Namdeo

Related Articles

Back to top button