*आगामी चुनाव सोशल मिडिया कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी बड़ी – अविनाश चौबे*
साजा — नगर पंचयात साजा के कांग्रेस भवन मे साजा विधानसभा सोशल मिडिया टीम की कार्यशाला रखी गई जिसमे पुरे विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के सोशल मिडिया के कार्यकर्ता उपस्थिति हुवे कर्यक्रम की सुरुवात छत्तीसगढ़ महतारी के पूजन अर्चन से हुई जिसके पश्चात कार्यशाला की सुरुवात की गई कार्यशाला मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आई टी सेल के चेयरमैन जय वर्धन बिस्सा ने लोगो को फेसबुक व्हाट्सप्प ट्विटर इंस्टाग्राम जैसे सोशल मिडिया प्लेटफार्म की जानकारी दी आने वाले आगामी चुनाव मे सोशल मिडिया से लोगो को जोड़ने हमारी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना को लोगो तक पहुंचाने व भाजपा द्वारा फैलाये जा रहे झूठ को लोगो को भाजपा की सच्चाई जन जन तक लाने की जानकारी दी, साथ ही प्रदेश प्रतिनिधि युवा आइकन अविनाश चौबे जी ने सभी को मिडिया का इस्तमान साजा विधानसभा मे किये जा रहे विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के साथ अन्य युवाओं को जोड़ने की बात कही उक्त कार्यक्रम मे नगर पंचयात साजा के विधायक प्रतिनिधि मनोज जायसवाल , अवधेस गोयल, महेंद्र चौबे, विप्लव गौरहा बेमेतरा जिला अध्यक्ष अरुण साहू, साजा विधानसभा अध्यक्ष सुधांशु सिंह ताम्रकार पुरेन्द्र तिवारी, तरुण देवांगन, संदीप गुप्ता, सुयश, वरुण, नीरज, पुन्नी पटेल,गगन जैन, आशीष तिवारी, विक्की साहू, विकास राजपूत, सुहैल बेग, एजाज अली व सोशल मिडिया व आई टी सेल के पदाधिकारी मौजद थे!