कबीरधाम विशेषराजनीति

जनसंपर्क को सुचारू रूप से चलाने तथा सफल बनाने के लिए जिला भाजपा ने विभिन्न समितियों का गठन कर प्रमुख पदाधिकारियों को प्रभार सौंपा है.

महीने भर चलने वाले महाजनसंपर्क अभियान को सफल बनाने भाजपा ने बनाई समितियां
कवर्धा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा 9 वर्षों में आम लोगों की बेहतरी के लिए किए गए अविस्मरणीय और जनकल्याणकारी कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से 30 मई से 30 जून तक चलाए जा रहे महा जनसंपर्क को सुचारू रूप से चलाने तथा सफल बनाने के लिए जिला भाजपा ने विभिन्न समितियों का गठन कर प्रमुख पदाधिकारियों को प्रभार सौंपा है.
एक माह तक तेरह विभिन्न अभियानों को चलाने के लिए जिला स्तर पे समिति बनाई गई है. जिसमे क्रांति गुप्ता, देवकुमारी चंद्रवंशी, जसविंदर बग्गा, राजेंद्र चंद्रवंशी, संतोष पटेल तथा संजय निषाद को जिम्मेदारी दी गई है

.

लोकसभा स्तरीय प्रबुद्ध जन सम्मेलन की जिम्मेदारी मिली है कवर्धा को
माह भर चलने वाले प्रमुख कार्यक्रमों में संपर्क से समर्थन, जनसभा, व्यापारी सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन, विकाश तीर्थ सम्मेलन , संयुक्त मोर्चा सम्मेलन होने हैं. इस कड़ी में राजनांदगांव-कवर्धा लोकसभा स्तर का प्रबुद्धजन सम्मेलन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी कवर्धा को दी गई है. सांसद संतोष पांडे के निर्देशन में होने वाले इस आयोजन के लिए रघुराज सिंह को प्रभारी और जसविंदर बग्गा को सह प्रभारी बनाया गया है. इस आयोजन में कवर्धा जिले के साथ ही खैरागढ़, राजनांदगांव और मानपुर मोहला जिलों की समस्त विधानसभाओं से प्रबुद्ध जन शामिल होंगे.

अन्य समितियों में इनको मिली जवाबदारी
विशेष जनसंपर्क के लिए पंडरिया विधानसभा स्तरीय समिति में पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी के साथ कल्याण ठाकुर, बाला राम चंद्रवंशी, बाबूलाल चंद्राकर तथा मुकेश ठाकुर, कवर्धा विधानसभा स्तरीय समिति में पूर्व विधायक अशोक साहू के साथ विदेशी राम धुर्वे, परेटन वर्मा,रूपेश जैन और विक्की अग्रवाल को रखा गया है.
इस दौरान चलने वाले संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के लिए नितेश अग्रवाल,सचिन गुप्ता, योगेश शर्मा, नारायण साहू, जनसभा के लिए अजीत चंद्रवंशी,दिनेश मिश्रा,सुनील दोषी,ईश्वरी धुर्वे, व्यापारी सम्मेलन के लिए रूपेश जैन, मनोज गुप्ता, पियूष टाटिया, विकास तीर्थ के लिए गणेश तिवारी, कल्याण ठाकुर,मधु तिवारी, प्रबुद्ध सम्मेलन के लिए विदेशी धुर्वे, दिनेश चंद्रवंशी, चंद्रकुमार सोनी, नरेश साहू को जवाबदारी दी गई है. इसी प्रकार मंडल स्तर पे भी चार सदस्यों की समिति को काम दिया गया है. पंडरिया से रवीश सिंह,पदमराज टंडन, पूरन राजपूत, शैलेंद्र साहू, पांडातराई से बीरबल साहू,प्रदीप गिरी गोस्वामी, अमित चंद्रवंशी, तुकेष,कुकदूर से बसंत वाटिया,दशरथ कुंभकार,संतोष श्रीवास, मोहित मरावी, कुंडा से कृष्णा चंद्राकर,श्रवण साहू, मनोज ठाकुर,संतोष ध्रुव, दुल्लापुर से अमृत साहू,स्वतंत्र तिवारी,दिलीप पटेल,प्रताप दिवाकर, इंदौरी से मनोज राजपूत,विपिन तिवारी, रामचंद्र साहू, मुकेश सिंहा, रणबीरपुर से राजेंद्र साहू,तिलक सेन, विकाश वैष्णव, धरम कौशिक,भोरमदेव मंडल से प्रह्लाद पटेल,लोकचंद साहू,नंद श्रीवास, बिंदा चंद्रवंशी, पिपरिया से सुनील साहू,राम अनुज पाली,शुभम शर्मा,ललित चंद्रवंशी, बोड़ला से विदेशी राम धुर्वे, बरसाती लाल वर्मा, नरेश चंद्रवंशी, झम्मन चंद्रवंशी, रेंगाखार जंगल से ठाकुर राम मेरावी,राजकुमार मेरावी, भुनेश्वर पटेल,गजानंद यादव, सहसपुर लोहारा से सोहन शिवोपासक,रामचरण साहू, राम खिलावन साहू, रामकृष्ण साहू,कवर्धा शहर से पियूष टाटिया, मनहरण कौशिक, श्रीकांत उपाध्याय,आनंद मिश्रा तथा कवर्धा ग्रामीण से शंकर सोनवानी,भागवत सेन, जागेशर पटेल, नागेश्वर जायसवाल को जिम्मेदारी दी गई है.

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button