कबीरधाम विशेष

पंडरिया विधानसभा के कोलेगांव एवम् पनेका में जोगी कांग्रेस का सदस्यता अभियान प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी जी की पुत्रवधु हुईं सामिल

पंडरिया विधानसभा के कोलेगांव एवम् पनेका में जोगी कांग्रेस का सदस्यता अभियान
प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी जी की पुत्रवधु हुईं सामिल

कुंडा – जनता कांग्रेस छ.ग.जे द्वारा पूरे प्रदेश में युद्ध स्तर पर जोगी कांग्रेस कार्यकर्त्ता बनाने लगातार कार्यक्रम कर रही है, क्षेत्रीय दल होने के कारण लोगों का अपार समर्थन भी हासिल हो रहा है उसी कड़ी में आज प्रथम मुख्यमंत्री स्व.श्री अजीत जोगी जी की पुत्रवधु श्रीमती ऋचा जोगी जी का आगमन कवर्धा ब्लॉक के पनेका गांव में हुवा जहां सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष सामिल हुए श्रीमती ऋचा जोगी ने अपने संबोधन में अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने का अपील किया श्रीमती जोगी ने कहा की 15 वर्ष बीजेपी शासन करने के बाद जबकी मुख्यमंत्री जी सांसद विधायक सभी बीजेपी के रहते हुवे कवर्धा को निराशा ही हाथ लगी एक ओर पूर्व मुख्यमंत्री जी कवर्धा को अपना घर कहते रहे वहीं दूसरी ओर कवर्धा जिला को ओ रफ्तार नहीं दे पा ये जो देना चाहीये वहीं वर्तमान कांग्रेस की सरकार जो कवर्धा जिला के दोनों विधानसभा में काबिज है पर दुर्भाग्य है की कवर्धा जिला में ना सड़क अच्छे हैं ना शिक्षा हेतु बिल्डिंग है ना अच्छे अस्पताल है, पंडरिया की हालात ये है की आम पब्लिक अपने बच्चों के लिये कॉलेज की मांग करने सड़क में उतर रहे हैं श्रीमती जोगी ने कहा की अब ज़रूरत क्षेत्रीय दल की है वह दल जो जमीन में आकर काम करे अपनों का दुःख दर्द समझे और ओ दल सिर्फ जोगी कांग्रेस ही है अजीत जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा की प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी पूरे प्रदेश में घूम घूम कर पार्टी को मजबूत करने जोगी मितान बना रहे हैं लेकिन कुछ हफ्ते से उनकी माता जी एवम् कोटा विधायक श्रीमती रेणु जोगी जी का तबियत बिगड़ने के कारण श्री अमित जोगी जी दिल्ली में है उनकी अनुपस्थिति में श्रीमती ऋचा जोगी जी पूरे प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने दौरा कर रही हैं उसी कड़ी में पंडरिया विधानसभा का बड़े गांव में से एक कोलेगांव में आज कार्यकर्ताओं संग सदस्यता अभियान में सामिल होना था मगर अंतिम समय में मौसम बिगड़ जाने के कारण श्रीमती ऋचा जोगी जी को पनेका से वापिस जाना पड़ा अश्वनी यदु ने आगे कहा की जोगी कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं बना रहा है जोगी कांग्रेस मितान बना रहा है मितान बनाने का उद्देश लोगों को अपने परिवार में जोड़ना एवम् उनके सुख दुःख का साथी होना है छत्तीसगढ़ का परम्परा रहा है मितान परिवार का सदस्य माना जाता है एवम् एक मितान दुसरे मितान का परिवार का हिस्सा होता है हम भी लोगों को मितान बना रहे हैं अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने कहा की अभी कार्यकर्ता जोड़ने वाला कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा निरंतर लोगों को छत्तीसगढ़ की हित हेतु कार्य करने वाला दल जोगी कांग्रेस के सिद्धांतो से अवगत कराते रहेंगे आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील केसरवानी जी गणेश पात्रे अतुल राज नैन दास सुरेश साहू चैन चंद्राकर कामेश साहू मंतोष अंचल दीपक बंजारे अंजोर दास कोशले राजा निषाद उत्तम साहू परमानंद साहू अनिल यादव राहुल चंद्रवशी एवम् अन्य कार्यकर्त्ता उपास्थि रहे

Abhitab Namdeo

Related Articles

Back to top button