कबीरधाम विशेष

फ़िल्म आदिपुरुष के बैन करने की मांग व पोस्टर लेकर युवा मोर्चा ने किया विरोध

 

 

कवर्धा –

आदिपुरुष को बैन करने की माँग

फ़िल्म आदिपुरुष के बैन करने की मांग व पोस्टर लेकर युवा मोर्चा ने किया विरोध

आदिपुरुष फ़िल्म में हिन्दू देवी को गलत तरीके से प्रस्तुत करने व अभद्र डायलॉग के चलते लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है ,जिसके चलते भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हाथ मे फ़िल्म को बैन करने की तख्ती लेकर विरोध किया , भाजयुमो प्रदेश मंत्री पीयूष सिंह ने कहा कि बॉलीवुड द्वारा लगातार हिन्दू देवी देवताओं का अपमान किया जारहा है ,फ़िल्म आदिपुरुष में कपड़ा तेरे बाप का तेल तेरे बाप का जलेगी भी तेरे बाप की जैसे संवाद का उपयोग किया गया है , रामायण आस्था का विषय है हिन्दू देवी देवताओ के चित्रण पर छेड़ छाड़ स्वीकार नही है ऐसे फ़िल्म को बैन कर देना चाहिए इसलिए इस फ़िल्म का विरोध कर रहे है
विरोध करने सचिन गुप्ता , तुकेश चन्द्रवंशी , मयंक गुप्ता , अरविंद वर्मा , मुकेश सेन , तुषार व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

Abhitab Namdeo

Related Articles

Back to top button