ग्राम पंचायत परपोड़ा जनपद पंचायत बेरला में सरार नीलाम की राशि को सरपंच के द्वारा निजी उपयोग का मामला सामने आया है।परपोड़ा में स्थित नदी सरार को 19 नवम्बर 2020 को नीलाम किया गया जिसे बलदाऊ साहू को 3 वर्ष के लिए 9000 में दे दिया गया था ।
ग्राम पंचायत परपोड़ा जनपद पंचायत बेरला में सरार नीलाम की राशि को सरपंच के द्वारा निजी उपयोग का मामला सामने आया है।परपोड़ा में स्थित नदी सरार को 19 नवम्बर 2020 को नीलाम किया गया जिसे बलदाऊ साहू को 3 वर्ष के लिए 9000 में दे दिया गया था ।
*नियम के तहत मिलेगा मछुवारा समिति को नदी सरार में मछली पालन के लिए पट्टा*
सर्वप्रथम तालाब सरार को यह मछुवारा समिति समूह या महिला स्व सहायता समूह को दिया जाता परन्तु नियम कानून को ताक में रखकर ग्राम पंचायत मुखिया के द्वारा इन्हें नीलाम कराया जबकि परपोड़ा में
मछुवारा समिति के द्वारा सरपंच के पास जाकर बार बार सरार को देने की मांग किया गया था।अवैध नीलाम को वर्ष जुलाई 2022 ग्राम सभा बैठक में एक स्वर में ग्रामीणों के द्वारा इस नीलाम को रद्द करने का प्रस्ताव पारित कराया गया जिस विषय को लेकर मछली पालन विभाग जिला बेमेतरा ने सरपंच सचिव को पत्र के माध्यम से पिछला नीलाम को रद्द कर नियम के तहत आवेदन मंगाकर पट्टा देने की बात कही थी परन्तु 3 माह बीत जाने के बाद पंचायत के द्वारा कोई उचित कार्यवाही नही किये जाने पर विभाग की ओर से सरपंच व सचिव को पत्र के माध्यम से जानकारी दे दिया गया है अब कलेक्टर महोदय के अनुमोदन से जो रजिस्ट्रेशन मछुवारा समिति है उसे परपोड़ा नदी सरार का मछली पालन के लिए पट्टा दिया जाएगा।
*सरार नीलाम राशि का निजी उपयोग*
नदी सरार नीलाम की राशि के बारे में ग्राम परपोड़ा सरपंच को ग्राम सभा की बैठक में पूछा गया कि राशि कहा है ग्राम पंचायत क्यों जमा नही किया गया तो उनके द्वारा जवाब दिया गया कि राशि मेरे पास है और सरपंच को इतना राशि रखने का अधिकार है यह बात उन्होंने कहा साथ ही अनुविभागीय अधिकारी के पास एकता मछुवारा समिति व ग्रामीणों के द्वारा 3 अप्रैल 2023 को शिकायत किया गया था तब भी सरपंच के द्वारा लिखित में यही जवाब दिया गया था।परंतु ग्राम पंचायत की रोकड़ बही में सूचना के अधिकार माध्यम से जानकारी लिया गया है उसमें साफ साफ दिखलाई देता है कि नवम्बर 2020 से मार्च 2021 तक उस साल में सरपंच के पास नकद में 294 रुपया से ऊपर नही दिखा अंततः सरपंच के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी बेरला के पास नदी सरार की राशि जमा किया उसकी फोटो कॉपी जमा किया 12 अप्रैल 2023 को नीलाम की राशि को ग्राम पंचायत में जमा किया ।इससे ग्रामीणों का कहना है अब तो साफ हो गया कि सरपंच ने नीलाम की राशि को 2 वर्ष 4 माह उस राशि का निजी उपयोग किया ।
*ग्रामीणों के द्वारा ग्राम पंचायत परपोड़ा के सरपंच को धारा 40 के अंतर्गत सरपंच पद से पृथक करने की मांग किया*
ग्रामीणों के द्वारा पूरा दस्तावेज के साथ उपसंचालक पंचायत विभाग जिला बेमेतरा को सरपंच के द्वारा किये गए अवैध नीलाम एवम निलामी राशि का निजी उपयोग की जांच कर जांच में दोषी पाए जाते है उनके ऊपर कठोर कार्यवाही एवम धारा 40 के अंतर्गत सरपंच पद से बर्खास्त करने की मांग किया।