देश-दुनिया

अचानक फट गई बेडरुम की जमीन, बिस्तर सहित सौ फीट अंदर समाया शख्स, 10 साल बाद भी नहीं मिला नामो-निशान

दुनिया में ऐसी कई घटनाएं सामने आती हैं, जिनकी वजह कभी कोई समझ नहीं पाता. कुछ घटनाएं कई सालों बाद सुलझ जाती है. लेकिन कई घटनाओं की गुत्थी ताउम्र अनसुलझी रह जाती है. आज हम एक ऐसी घटना के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसके पीछे की वजह आज तक कोई समझ नहीं पाया. लेकिन इस घटना में एक शख्स बीते दस साल से गायब हो गया. वो जमीन के अंदर समा तो गया लेकिन कभी बाहर नहीं आ पाया. जी हां, अचानक जमीन फट गई और ये शख्स उसी में समा गया.आपको लग रहा होगा कि हम किसी फिल्म की परिकथा आपको बता रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. ये घटना 2013 में घटी थी. अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाला एक शख्स आज से दस साल पहले सौ फ़ीट गहरे सिंकहोल में समा गया था. इसके बाद आजतक उसे ढूंढा नहीं जा सका. जिस जगह पर ये घटना घटी, उस जगह को खाली करवा दिया गया. कई बार शख्स को ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन सब बेकार. अब शख्स को मृत घोषित कर दिया गया है. बेडरुम में हुई थी घटना
मार्च 2013 को जेफ्री के साथ ये घटना घटी. ABC न्यूज को दिए इंटरव्यू में उसके भाई जेरेमी ने सारी घटना डिटेल में बताई. उसने बताया कि घटना वाले दिन वो अपने भाई के साथ कमरे में था. अचानक उसके बिस्तर में हलचल हुई. देखते ही देखते उसका बिस्तर जमीन के नीचे जाने लगा. जेफ्री अपने भाई का नाम पुकार रहा था. घटना को याद करते हुए जेरेमी ने बताया कि वो मेरा नाम पुकार रहा था. मैं अपने भाई की मदद करना चाहता था लेकिन कुछ भी कर नहीं पाया. बिस्तर अंदर समाता ही जा रहा था. इसके बाद सन्नाटा छा गया. नहीं मिल पाया जेफ्री
इस घटना के बाद ताम्पा पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जेरेमी को सिंकहोल से निकाल लिया गया लेकिन जेफ्री का कोई पता नहीं चल पाया. काफी समय तक उसकी तलाश की गई लेकिन वो बिना किसी निशान के गायब हो गया. कई दिनों तक सर्च करने के बाद पुलिस ने अभियान बंद कर दिया. इसके बाद जमीन को खाली करवा दिया गया. घटना के दस साल हो चुके हैं लेकिन आज भी जेरेमी को ऐसा लगता है कि उसका भाई सिंकहोल में ही है.

 

 

 

 

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button