देश-दुनिया

कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट, सभी तैयारियां पूरी

बस्ती. चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया है. कोरोना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम 9 के साथ बैठकें तेज कर दी हैं. उसी क्रम में बस्ती में भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा कोविड के नए वैरिएंट बीएफ.7 को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. जिला प्रशासन द्वारा अपनी गाइडलाइन जारी कर दी है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के लिए कहा है. इसके लिए विकास भवन में स्थापित कोविड कंट्रोल रूम को सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे एक्टिव कर दिया गया है. अधिक से अधिक सैंपलिंग के साथ-साथ बूस्टर डोज में तेजी लाने को कहा गया है. इसके लिए प्रशासन द्वारा लगातार मॉकड्रिल भी की जा रही है.

कितने हॉस्पिटल हो चुके हैं एक्टिव
बस्ती की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि जनपद में चार सीएचसी भानपुर, मरवटिया, दुबौलिया और मुंडेरवा को एल वन हॉस्पिटल के रूप में स्थापित किया गया है और महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज को एल टू हॉस्पिटल के रुप में विकसित किया गया है. साथ ही वहां आरटीपीसीआर व एंटीजन टेस्ट करने की भी सुविधा उपलब्ध है. सभी जगहों पर डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट व सभी पैरामेडिकल स्टाफ को भी एक्टिव कर दिया गया है शासन से बूस्टर डोज में तेजी लाने का निर्देश मिला है. जिले में लगभग 15 लाख लोगों को बूस्टर डोज लगना था, जिसके सापेक्ष 8 लाख 11 हजार लोगों को बूस्टर डोज लगा दिया गया है, बाकियों को भी जल्द लगाने का निर्देश स्वास्थ्य महकमे को दिया गया है. 

 

क्या हैं लक्षण?
सीएमओ बस्ती डॉ आरपी मिश्रा ने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट में दर्द और बुखार के साथ ही निमोनिया का भी खतरा रहता है, जो शॉर्ट टाइम पीरियड में एक्टिव हो जाता है, इसलिए यह संक्रमण तेजी से फैल सकता है. सीएमओ ने बताया कि शासन से 3000 सैंपलिंग का टारगेट दिया गया है, जिसमें 2200 आरटीपीसीसी और 800 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं, जिसके सापेक्ष अभी तक 200-300 सैंपलिंग ही हो पा रही हैं. हम लोग इसमें तेजी लाने की कोशिश कर रहे हैं.

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button