जॉबदेश-दुनिया

IAS कैसे बनें? समझें एग्जाम पैटर्न और सिलेबस, मॉक टेस्ट से चेक करें तैयारी

अभी भी बड़ी संख्या में युवाओं की पहली पसंद सरकारी नौकरी होती है. इसके लिए वे कई सालों तक कड़ी मेहनत भी करते हैं. कुछ तो लंबे समय तक सोशल मीडिया आदि से भी दूरी बना लेते हैं. हमारे सामने कई आईएएस ऑफिसर्स के उदाहरण हैं. कुछ ने फुल टाइम जॉब के साथ तैयारी की, कुछ ने कोचिंग और कुछ ने सेल्फ स्टडी करके.

आईएएस बनना आसान नहीं है (IAS Exam). इसके लिए मेहनत के साथ ही दृढ़ निश्चयी होना भी जरूरी है. इस साल यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को यूपीएससी एग्जाम पैटर्न (UPSC Exam Pattern), सिलेबस आदि की पूरी जानकारी होनी चाहिए. इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट (UPSC Mock Test) भी अटेंप्ट करें.

यूपीएससी परीक्षा पैटर्न (UPSC Exam Pattern)
यूपीएससी परीक्षा तीन चरणों में होती है-
1. प्रारंभिक (UPSC Prelims Exam)- यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम स्क्रीनिंग परीक्षा है. इसका पैटर्न ऑब्जेक्टिव होता है. प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार अगले चरण यानी मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई करते हैं.
2. मुख्य (UPSC Mains Exam)- यूपीएससी मुख्य परीक्षा यानी मेंस एग्जाम में निबंध, अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन और वैकल्पिक विषय के प्रश्नपत्र शामिल हैं.
3. साक्षात्कार (UPSC Interview)- यूपीएससी परीक्षा का अंतिम चरण साक्षात्कार यानी व्यक्तित्व परीक्षण है (Personality Test)

आईएएस प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न (UPSC Prelims Exam Pattern)
इसमें दो पेपर होते हैं – सामान्य अध्ययन 1 (GS 1) और CSAT
हर पेपर 200 अंकों का होता है – वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रश्न.
जीएस 1 में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि सीसैट में 80 प्रश्न.
CSAT क्वालिफाइंग प्रकृति का है – इसमें सफल होने के लिए 33% अंक हासिल करना अनिवार्य है.
उम्मीदवार जीएस 1 में प्राप्त अंकों के आधार पर मुख्य चरण के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं.

आईएएस मुख्य परीक्षा पैटर्न (UPSC Mains Exam Pattern)
इसमें नौ सिद्धांत/वर्णनात्मक पेपर हैं.
नौ पेपरों में से दो भाषा के पेपर (अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषा) हैं.
पेपर ए भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में उल्लिखित किसी एक भारतीय भाषा और पेपर बी अंग्रेजी भाषा का पेपर है. हिंदी के उम्मीदवारों के लिए हिंदी भाषा पेपर ए के विकल्पों में से एक है.
ये दोनों अनिवार्य पेपर हैं लेकिन क्वालिफाइंग प्रकृति के हैं – हर पेपर 300 अंकों का है.
जीएस 1, 2, 3 और 4 सामान्य अध्ययन के चार पेपर हैं – हर पेपर 250 अंकों का है.
एक निबंध पेपर और 2 वैकल्पिक पेपर होते हैं (जिस विषय को उम्मीदवार चुनता है) – हर पेपर 250 अंकों का है.
उम्मीदवारों को 48 विषयों (25 सिद्धांत, 23 साहित्य) की सूची में से एक विषय का चयन करना होगा. हिंदी साहित्य इस सूची में वैकल्पिक विषयों में से एक है (UPSC Optional Subjects).

आईएएस परीक्षा साक्षात्कार पैटर्न (UPSC Interview Questions)
साक्षात्कार यूपीएससी परीक्षा का अंतिम चरण है. इसे व्यक्तित्व परीक्षण भी कहा जाता है.
उम्मीदवार जीएस 1-4, निबंध और वैकल्पिक पत्रों में प्राप्त अंकों के आधार पर इंटरव्यू राउंड के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं और इन अंकों को इंटरव्यू स्कोर के साथ अंतिम योग्यता रैंकिंग के लिए माना जाता है.
आईएएस इंटरव्यू 275 अंकों का होता है. लिखित परीक्षा कुल 1750 अंकों की है. यह कुल 2025 अंकों का योग है, जिसके आधार पर अंतिम योग्यता सूची तैयार की जाती है (UPSC Marking Scheme).
आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) दिल्ली में यूपीएससी कार्यालय में आयोजित किया जाता है.

आईएएस मुख्य परीक्षा पाठ्यक्रम (UPSC Mains Exam Syllabus)
पेपर-I निबंध (उम्मीदवार की पसंद के माध्यम में लिखा जा सकता है)- 250 अंक
पेपर- II सामान्य अध्ययन – I (भारतीय विरासत और संस्कृति, विश्व और समाज का इतिहास और भूगोल)
पेपर- III सामान्य अध्ययन – II (शासन, संविधान, राजनीति, सामाजिक न्याय और अंतर्राष्ट्रीय संबंध)
पेपर- IV सामान्य अध्ययन – III (प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विविधता, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन)
पेपर-V सामान्य अध्ययन – IV (नैतिकता, सत्यनिष्ठा और योग्यता)
पेपर-VI वैकल्पिक विषय – पेपर I
पेपर-VII वैकल्पिक विषय – पेपर

 

 

 

 

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button