कबीरधाम विशेष

कलेक्टर ने कहा-स्कूल भवनों में प्रत्येक सुधार कार्य की फोटो पोर्टल पर अपलोड करने होंगे

कबीरधाम जिले के स्कूल भवनों के मरम्मत एवं अन्य सुधार कार्य के लिए लगभग 12 करोड़ रूपए की मिली स्वीकृति

कलेक्टर ने कहा-स्कूल भवनों में प्रत्येक सुधार कार्य की फोटो पोर्टल पर अपलोड करने होंगे

कवर्धा, 13 मार्च 2023। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय के तर्ज पर अब सभी स्कूल भवनों को बेहतर और अच्छा बनाने की दिशा में काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा कबीरधाम जिले के 370 मरम्मत एवं सुधार योग्य स्कूल भवन के लिए लगभग 12 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। जिले के सभी शासकीय स्कूल भवनों की पोताई भी गोबर से बने प्राकृतिक पेन्ट की कराई जाएगी।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज समय सीमा की बैठक में स्कूल भवनों के जिणोद्धार एवं मरम्मत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने स्कूल भवनों के मरम्मत एवं सुधार कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा पर पूरा करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी से इस योजना के तहत स्वीकृत कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यों की प्रगति की स्थिति की फोटो विभागीय पोर्टल पर अपलोड करें। समीक्षा में यह बात भी सामने आई की स्वीकृत कार्यों में स्कूलों के संधारण, जिर्णोद्धार के कार्यों में प्रगति आई है। कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशों को पालन करें और प्रगतिरत कार्यों की फोटो अपलोड कराएं। कलेक्टर ने कहा कि इस कार्यों की सप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल सहित समस्त एसडीएम व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने इसी तरह आंगनबाड़ी, आश्रम-छात्रावास भवनों की स्थिति की जानकारी ली। दो दिवस के भीतर रिपार्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ सार्वभौम पीडीएस योजना की समीक्षा करते हुए अप्रैल माह के भण्डारण एवं वितरण सुनिश्चित करने के लिए खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए योजनाओं की क्रियान्वयन में और सुधार करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारी निर्देश दिए। कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की रैटिंग में सुधार करने के कड़े निर्देश दिए। जिले के सभी गौठानों में पशुधन संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कृषि एवं पशुधन विभाग के साझा से शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने किसान क्रेडिट कार्ड के प्रगति की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए बैकर्स द्वारा रूचि नहीं ली जा रही है। कलेक्टर ने लीड बैंक आफिसर को इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने रीपा के तहत स्वीकृत सभी कार्यों को 15 मार्च तक प्राथमिकता में पूरा करने के निर्देश दिए

कलेक्टर श्री महोबे ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में स्वीकृत रीपा के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने इस योजना के तहत स्वीकृत सभी कार्यों को 15 मार्च तक सर्वप्राथमिकता में कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि जिले के सभी विकासखण्डों में दो-दो ग्राम पंचायतों में ’महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना’ के तहत रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण किया जा रहा है।

कलेक्टर ने ग्रीष्म कालीन पेयजल की स्थिति की समीक्षा की

कलेक्टर श्री महोबे ने ग्रीष्म कालीन पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की। कलेक्टर ने जिले के मैदानी क्षेत्र सहित वनांचल क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए जिले में हैण्ड पंप की स्थिति सर्वाजनिक बोर पम्प की स्थिति,वनांचल क्षेत्रों के प्राकृतिक जल स्त्रोत झिरिया की स्थिति की रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना की समीक्षा की

कलेक्टर श्री महोबे ने श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। कलेक्टर ने सीएमएचओ और सीविल सर्जन को निर्देशित करते हुए कहा इस दवा दुकानों के माध्यम से लोगों को 50 से 70 फीसद तक के रियायती दरों पर उच्च गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइ उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए जिला अस्पताल से सभी चिकित्सकों को इस दवाई दुकानों में मिलने वाली सभी उच्चगुणवत्ता के दवाइयों को लिखने के निर्देश दिए है, ताकि आमजनों को 50 से 70 फीसद दर पर दवाईयां मिल सके। कलेक्टर ने पंडरिया के शिशु मातृत्व अस्पताल परिसर में श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स प्रांरभ कराने के लिए सीएमएचओ और एसडीएम को निर्देशित किया है।

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button