कबीरधाम विशेष

पोषण पखवाड़ा में जन जागरूकता रैली और पोषण मेला का किया गया आयोजन  

पोषण पखवाड़ा में जन जागरूकता रैली और पोषण मेला का किया गया आयोजन

कवर्धा, 05 अप्रैल 2023। एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना चिल्फी में आज पोषण पखवाड़ा के समापन में जन रैली और पोषण मेला का आयोजन किया गया। जन रैली और पोषण मेला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सेक्टर पर्यवेक्षक और परियोजना अधिकारी सभी इस रैली और आयोजन में शामिल हुए।
परियोजना अधिकारी चिल्फी श्री नमन देशमुख ने बताया की पोषण पखवाड़ा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर 20 मार्च 2023 से 3 अप्रैल 2023 तक किया गया। इसी क्रम में परियोजना चिल्फी के कार्यकर्ताओं द्वारा जन जागरूकता के लिए रैली निकाली गई। जिसमें पोषण और सेहत से संबंधित नारे साथ ही स्वास्थ्य उपयोगी बैनर और पोस्टरों का प्रदर्शन किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनों में कुपोषण और बच्चों के सर्वांगीण विकास की जानकारी प्रदान करना था। उन्होंने बताया कि पोषण मेला अंतर्गत व्यंजन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदायित रेडी टू ईट निर्मित खुरमी पूरी गुलगुला जैसे व्यंजन साथ ही मोटे अनाज से निर्मित अन्य व्यंजन जैसे कोदो से निर्मित खीर, रागी से निर्मित एयरसा तथा कुटकी से निर्मित मीठा व्यंजन तैयार किया गया था जो प्रदेश में संचालित मिले मिशन से प्रेरित है। इन व्यंजनों की रेसिपी बच्चों की माताओं के साथ साझा की गई जिससे वह उन्हें प्रदायित तमंकल-जव-मंज से घर पर बच्चों को ऐसे दिलचस्प भोजन खिला सके जिससे पूरा पोषण आहार का उद्देश्य पूरा हो सके। इस अवसर पर ग्रामीण जनों और माताओं को कुपोषण मुक्ति हेतु जरूरी सावधानियां और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। मेले में उपस्थित सभी सदस्यों को स्वल्पाहार की व्यवस्था भी कार्यालय द्वारा ही की गई थी । इस अवसर पर परियोजना अधिकारी चिल्फी श्री नमन देशमुख, पर्यवेक्षक मीना मौर्या, सोना धुर्वे, सप्तुन्निषा सिद्दीकी सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित थे।

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button