सड़क बना जानलेवा जल्द मरम्मत को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन
सड़क बना जानलेवा जल्द मरम्मत को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन
सरकार बदलने से उम्मीद बढ़ी जल्द मरम्मत करा कर दुर्घटना को रोकना जरूरी -धीरज सिंह
पंडरिया जनपद पंचायत के कई पंचायत में रोजगार सहायक का पद खाली तत्काल भर्ती करना आवश्यक -अश्वनी यदु
पटुवा से दामापुर मार्ग दामापुर से निंगापुर मार्ग में इसी माह हुई बारिश में 200 से ऊपर दुर्घटना हुई, जिसमें कई महिलाओं को कवर्धा में गम्भीर चोट के कारण भर्ती करना पड़ा
कवर्धा – संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में आज पदाधिकारी एवम् आम जन कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां कलेक्टर साहब श्री जन्मे जय महोबे जी को अपना ज्ञापन सौंपा अपने ज्ञापन में विशेष तौर से
प्राण खैरा से निंगापुर होकर बसनी मार्ग, पटुवा से सेनहाभाठा मार्ग, कुंडा महली मार्ग सैहामालगी से मरका मार्ग दामापुर से बहबलिया मार्ग कुंडा महली मार्ग ऐसे अनेकों मार्ग जो जानलेवा साबित हो रहा है ,नई सरकार आने के बाद आम जन बड़ी उम्मीद के साथ सरकार के ऊपर नजरें टिकाये बैठे हैं आम जन को काफी उम्मीद वर्तमान सरकार से है, पिछली कांग्रेस के कार्यकाल में बुनियादी सुविधाएं प्रमुख मांग रही कई आंदोलन कई अनशन कई घेराव आम जन के द्वारा किया गया राजनीतिक दल के लोग किसान मोर्चा एवम् कई मुद्दों पर समाज प्रमुखों द्वारा भी समय समय पर सरकार का ध्यान आकर्षण किया गया लेकिन पिछली सरकार जनहित के गम्भीर विषय को भांप नहीं पाई आज वर्तमान में जिले के दोनों विधानसभा में बीजेपी के विधायक हैं और लोगों की उम्मीद दोनों विधायकों से काफी ज्यादा है, ज्ञापन के दौरान धीरज सिंह ने कहा की कवर्धा मुंगेली बेमेतरा जानें के लिये कुंडा दामापुर वासी बड़ी परेशानियों का सामना करते हैं जिन मार्गों पर आधा घंटा लगना चाहिए वहा एक घंटे से ऊपर लग जा रहा है सामान्य रूप से आने जानें पर परेशानी तो होता ही है मगर इमरजेंसी जैसे हालात में कई बार जान चली जाती है जहर खाये सांप काटे व अन्य इमरजेंसी केस में समय सबसे महत्वपूर्ण होता है जीतना जल्दी पहुंचा जाये उतना ही उम्मीद बचने की होते हैं मगर हालात ये रहता है की 25-30 किलोमीटर की दूरी एक घंटा लग जाता है जल्द मरम्मत करना अति आवश्यक है वहीं पंडरिया जनपद पंचायत के सभापति एवम् सयुक्त किसान मोर्चा के कुंडा ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा की निंगापुर प्राण खैरा मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गईं है, पटुवा से दामापुर बाज़ार की बीच में डामर ही गायब है बिच में जब बारिश हुई उस में लगभग 200 से ज्यादा दुर्घटना हुवा सड़क में फिसल फिसल कर सैकड़ों लोग गिरे थोड़ी भी बारिश उक्त मार्ग बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है अति आवश्यक है की उक्त मार्ग का तत्काल मरम्मत हो वहीं डोंगरिया खूर्द से बिपतपुर मार्ग में सिर्फ डामर डाला जा रहा है एवम् उसके ऊपर में चूना डाला जा रहा है ताकि ऐसा प्रतीत हो जैसे पुर्व में मरम्मत कार्य हुवा है, आगे अश्वनी यदु ने कहा की पंडरीया जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बहबलिया , मोतीमपुर, नेऊर , पेंड्री खूर्द भरेवापारा , रूसे भटरूसे , सोमनापुर नया धोबघट्टी जैसे अन्य और पंचायत में पद पिछले कई वर्षों से खाली है जिसके कारण आम जन को काफी परेशानी हो रही है जिस पर श्री कलेक्ट महोदय को विशेष संज्ञान लेने का निवेदन किया गया, आज के ज्ञापन के दौरान धीरज सिंह केवल चंद्रवंशी अश्वनी यदु आशीष सिंह आरिफ कुरैशी रंजित वर्मा चेतन चन्द्राकार मुकेश चन्द्राकार गणेश पात्रे एवम् अन्य ग्राम वाशी सामिल रहे