कबीरधाम विशेष

पोर्टल पर त्रृटि सुधार के लिए अंतिम तिथि 10 मार्च निर्धारित

पोर्टल पर त्रृटि सुधार के लिए अंतिम तिथि 10 मार्च निर्धारित

कवर्धा 16 फरवरी 2023। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कॉलेज स्तर) का संचालन किया जा रहा है। वर्ष 2021-22 में छात्रवृत्ति भुगतान पश्चात् विद्यार्थियों द्वारा पोर्टल पर गलत बैंक खाता नम्बर, आई.एफ.एस.सी.कोड अंकित करने तथा बैक खाता नम्बर अस्थाई रूप से बंद होने के कारण छात्रवृत्ति का भुगतान असफल हो गया है। ऐसे विद्यार्थी जिनको छात्रवृत्ति का भुगतान उपरोक्त कारणों से असफल हुआ है। उक्त विद्यार्थियों को दूरभाष पर मैसेज एवं ईमेल के माध्यम से सूचना प्रदाय की गई है, लेकिन आज दिनांक तक विद्यार्थिंयों द्वारा पोर्टल पर बैंक खाता नम्बर संशोधन नही किया गया है। पोर्टल पर त्रृटि सुधार के लिए अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 निर्धारित की गई है।

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button