राजीव युवा उत्थान योजनांतर्गत 22 मई तक आवेदन आमंत्रित
राजीव युवा उत्थान योजनांतर्गत 22 मई तक आवेदन आमंत्रित
कवर्धा, 28 अप्रैल 2023। राजीव युवा उत्थान योजनांतर्गत एसएससी, बैंकिग, रेलवे एवं व्यापम जैसी परीक्षा की तैयारी के लिए जिले में संचालित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र के लिए वर्ष 2023-24 में 100 अभ्यर्थियों को निजी प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों के माध्यम से प्रदान कराया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 22 मई 2023 शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग कलेक्ट्रेट परिसर प्रथम तल में जमा कर सकते है। आवेदन पत्र एवं विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए विभाग के कार्यालीन सूचना पटल से अवलोकन किया जा सकता है।