छत्तीसगढ़
4 मार्च तक राज्य स्तरीय महिला मड़ई एवं महिला सम्मेलन का होगा आयोजन
से 4 मार्च तक राज्य स्तरीय महिला मड़ई एवं महिला सम्मेलन का होगा आयोजन
नारायणपुर, 01 मार्च 2023 – खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में बालिका एवं महिलाओं के लिए खेलों तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 28 फरवरी से 4 मार्च, 2023 तक राज्य स्तरीय महिला मड़ई एवं महिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तारतम्य में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से 3 मार्च को अपरान्ह 3 बजे से कन्या शिक्षा परिसर, गरांजी में खो-खो तथा 100 मी दौड़ का आयोजन होगा। जिसमें स्कूल, कॉलेज, छात्रावासों के बालिकायें एवं महिलाएं सम्मिलित होंगे। इस आयोजन में भाग लेने वाले इच्छुक छात्राओं की सूची अधीक्षक, कीड़ा परिसर, नारायणपुर श्री जी.पी. देवांगन के पास उपलब्ध रहेगी साथ ही खिलाड़ियों को निर्धारित तिथि एवं स्थान में समय पर उपस्थित कराने हेतु कहा गया है