ठंडी हवा से 12 डिग्री पहुंचा रायपुर का पारा, जानें छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल
रायपुर – ठंडी हवा के असर से छत्तीसगढ़ में तापमान में गिरावट का दौर जारी है. मंगल बुधवार की दरम्यानी रात रायपुर में सीजन का सबसे कम तापमान 12.4 डिग्री दर्ज किया गया. हवा की दिशा में बदलाव होने के बाद शुक्रवार से कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है. अभी अंबिकापुर का तापमान पांच डिग्री तक पहुंच गया है और उत्तरी सीमा से लगे क्षेत्रों का तापमान उससे भी नीचे जा चुका है. सप्ताह भर से आने वाली ठंडी हवा अपना असर दिखा रही है. ठंड के इस दौर में सरगुजा से लेकर बस्तर संभाग के सभी क्षेत्र प्रभावित हुए हैं.
तापमान में लगातार गिरावट और हवा की तेज गति की वजह से लोग रात के साथ दिन में भी ठंड से कांप रहे हैं. उत्तरी इलाके में बीती रात अंबिकापुर का तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. राजधानी में ठंड से कांप रहे लोगों को गरमाहट का अहसास कराने नगर निगम ने जब्ती की लकड़ी और गोठान में महिला समूह द्वारा बनाए जा रहे गोबर के कंडे से अलाव सुलगाने का प्रबंध किया है.
कम खर्च में ठिठुरन दूर करने जोनवार इसकी व्यवस्था का जिम्मा दस जोन के कमिश्नरों को दिया गया है. रेलवे स्टेशन के सामने, आंबेडकर अस्तपाल परिसर, पंडरी के पुराने बसस्टैंड चौक, भाठागांव में नया बस टर्मिनल में आटो स्टैंड के पास और गुढ़ियारी पड़ाव में अलाव सुलगते ही आग तापने लोग जुटने लगे हैं.मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि 22 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ का असर छत्तीसगढ़ के मौसम पर भी नजर आएगा. इसके प्रभाव से नमी बढ़ने की वजह से न्यूनतम तापमान बढ़ेगा. विक्षोभ का प्रभाव दो से तीन दिन रहेगा. इसके असर से 23, 24 दिसंबर को हल्के बादल प्रदेश के कुछ जिलों में संभावित है. बादल छंटते ही तापमान में पुन: गिरावट आएगी और ठंड की वापसी होगी.